भैंसों पर रोजाना पांच हजार रुपये खर्च कर रही पुलिस
खंडवा (मध्य प्रदेश),। मध्य प्रदेश पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अलावा पिछले कुछ दिनों से एक दर्जन से अधिक भैंसों की देखभाल करने की नयी जिम्मेदारी को संभालना पड़ रहा है। जावर थाना प्रभारी जे.पी. वर्मा ने बताया कि भैंसों को खिलाने पर प्रतिदिन पांच हजार रुपये खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पांच दिन पहले जिले में अवैध रूप से ले जाए जा रही 17 भैंसों को जब्त किया गया था। वर्मा ने बताया कि ट्रक में जानवरों को अमानवीय तरीके से ठूंस कर रखे जाने के कारण पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश के बाद भैंसों को वापस मालिक को सौंप दिया जाएगा।
अधिकारी ने बताया, "उन्हें खिलाने में प्रतिदिन लगभग चार से पांच हजार रुपये का खर्च आता है। मैं यह खर्च वहन कर रहा हूं। हमारे कर्मचारी दिन-रात उनकी देखभाल कर रहे हैं।"

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment