प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विस्तार से पूर्वोत्तर में रोजगार, पर्यटन और खेलों को बढावा मिलेगा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विस्तार से पूर्वोत्तर में रोजगार, पर्यटन और खेलों को बढावा मिलेगा।प्रधानमंत्री ने रविवार को गुवाहटी मे जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्ष के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आए हैं। उन्होंने कहा कि एक बार जब कामाख्या परियोजना पूरी हो जाएगी, तो राज्य में पर्यटकों का आना बढ़ जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए चार करोड से अधिक मकान बनाए हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से देश भर में 20 करोड़ से अधिक लोग जुडे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने 11 हजार करोड रूपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने कामाख्या मंदिर गलियारा, चंद्रपुर में नये खेल परिसर, गुवाहटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नये भवन तथा करीमगंज जिले में रातबारी में नए मेडिकल कॉलेज के भवन का शिलान्यास किया।








.jpg)

Leave A Comment