सरकार ने व्हाइट गुड्स के लिए पीएलआई योजना के तहत 6,700 करोड़ रुपये से अधिक के प्रतिबद्ध निवेश वाले 64 आवेदकों को मंजूरी दी
नई दिल्ली। सरकार ने एयर कंडिशनर और एलईडी लाइट्स के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 64 आवेदकों के 6 हजार 7 सौ 67 करोड़ रुपये के निवेश को स्वीकृति दे दी है।वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वक्तव्य में बताया गया है कि जिन कंपनियों ने 2021-22 के लिए विकल्प चुना था, उन सबने कामकाज शुरू कर दिया है। मंत्रालय ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए पात्र कंपनियों के आवेदनों पर विचार किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर परियोजना प्रबंधन एजेंसी विचार कर रही है।यह भी बताया गया है कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना में भुगतान में कोई देरी नहीं की गई है और इस वर्ष मार्च तक योजना के अंतर्गत भुगतान कर दिया जाएगा। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग व्हाईट गुड्स यानी घरेलू उपयोग के इलेक्ट्रिकल सामान के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना लागू कर रहा है। यह योजना उत्पादन आधारित प्रोत्साहन की 14 योजनाओं में से एक है। इस योजना से देश में व्हाईट गुड्स के उत्पादन में तेजी आई है और देश आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ा है।








.jpg)

Leave A Comment