रेलवे किरायों को युक्तिसंगत बनाने का मामला विचाराधीन : सरकार
नयी दिल्ली। सरकार ने लोकसभा में बुधवार को बताया कि रेलवे किरायों को युक्तिसंगत बनाने का मामला विचाराधीन है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेलवे किरायों को युक्तिसंगत बनाये जाने का मामला विचाराधीन है। वैष्णव ने पश्चिम बंगाल में एक स्थान पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) से संबंधित पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इसके लिए जमीन अधिग्रहण और संबंधित कानून-व्यवस्था को बनाये रखने का जिम्मा राज्य सरकार का है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर राज्य सरकारें सहयोग कर रही हैं, लेकिन कुछ राज्य सरकारें सहयोग नहीं कर रही हैं। उनका परोक्ष इशारा पश्चिम बंगाल सरकार की ओर माना जा रहा है।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment