बजट पर 27 घंटे चर्चा हुई, 125 सदस्यों ने भाग लिया: बिरला
नयी दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 पर केंद्रीय बजट पर 27 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई, जिसमें लगभग 125 सदस्यों ने भाग लिया। कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में बजट पर चर्चा के लिए 20 घंटे का समय निर्धारित किया गया था।
बजट पर चर्चा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के बाद बिरला ने कहा, ‘बजट पर सामान्य चर्चा पर बीएसी में 20 घंटे आवंटित किए गये थे, लेकिन इस विषय पर 27 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई। लगभग 125 सदस्यों ने भाग लिया। छप्पन सदस्यों ने लिखित भाषण दिया। चालीस प्रतिशत से ज्यादा नये सदस्यों ने अपने विचार रखे।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि संसद की मर्यादा को बनाए रखने के लिए हम संवाद एवं चर्चा को और बेहतर बनाएंगे ताकि लोकतंत्र को और सशक्त कर सकें।





.jpg)
.jpg)



Leave A Comment