घर में मिला भाई बहन का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल, मध्यप्रदेश के भोपाल में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी मां की मौत से दुखी होकर शनिवार को अपनी बड़ी बहन (दिव्यांग) की कथित तौर पर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि पंकज मालवीय ने कथित तौर पर लिखे गए एक सुसाइड नोट में बताया कि वह अपनी मां के बिना अब और नहीं जीना चाहता। अधिकारी ने बताया कि मालवीय का शव कोलार रोड स्थित उनके घर की छत से लटका हुआ मिला जबकि उनकी बहन सुनीता (53) रसोई में गले में फंदा डाले मृत पाई गईं। उन्होंने बताया कि शवों को उनके पिता ने देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “पंकज पिछले महीने अपनी मां की मौत के बाद से अवसाद में था। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या करने से पहले सुनीता की हत्या कर दी।” उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति तलाकशुदा था और अपनी बहन व पिता के साथ उनके फ्लैट में रहता था।
उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





.jpg)
.jpg)



Leave A Comment