राज्यसभा में उठा फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा
नयी दिल्ली. राज्यसभा में सोमवार को बीजू जनता दल (बीजद) के एक सदस्य ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा उठाया और सरकार से ऐसे प्रमाणपत्रों को रद्द कर जांच कराने की मांग की। बीजद सदस्य निरंजन बिशी ने विशेष उल्लेख के जरिये यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र एक गंभीर विषय है और यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों के हितों को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों के सदस्य संविधान के तहत रोजगार, शिक्षा, प्रोन्नति और निर्वाचित पदों पर आरक्षण के हकदार हैं। बीजद सदस्य ने कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग करने वाले लोग न सिर्फ दूसरों का अधिकार छीनते हैं, बल्कि वे सामाजिक अन्याय और सामाजिक असमानता को भी बढ़ावा देते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नरेश बंसल ने पिछले दिनों माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी के सर्वर में आई गड़बड़ी के कारण कई देशों में कामकाज के प्रभावित होने का मुद्दा उठाया और कहा कि इससे कंपनी की विश्वसनीयता भी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि अगर अपने देश में ही सर्वर और ‘क्लाउड' प्रणाली विकसित कर ली जाए तो विदेशों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। विशेष उल्लेख के जरिये ही बीजद सदस्य सुलता देव ने पशुओं के साथ क्रूरता का मुद्दा उठाया और कहा कि वे अपनी पीड़ा मानवीय भाषा में नहीं व्यक्त कर सकते। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है और इसके लिए एक सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ग्रामीण दस्तकारों से जुड़ा मुद्दा उठाया और उन्हें मदद किए जाने की जरूरत पर बल दिया। अन्नाद्रमुक सदस्य एम थंबीदुरै ने मादक पदार्थों से जुड़ी समस्या का जिक्र किया और कहा कि कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है। कांग्रेस के अनिल यादव मंदादी ने भी मादक पदार्थों से जुड़ा मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार को मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक के लिए कदम उठाना चाहिए। आम आदमी पार्टी (आप) के संजीव अरोड़ा ने विदेशों के कारण कपड़ा उद्योग को होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाया। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सदस्य एडी सिंह ने एकल उपयोग प्लास्टिक पर लगी रोक को सख्ती से लागू कराने की मांग की। बीजद के सुजीत कुमार, माकपा के जॉन ब्रिटास और वी शिवदासन, द्रमुक के पी विल्सन, भाकपा के संतोष कुमार पी, भाजपा के धनंजय महादिक और एस सेल्वागणबेथी, कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी सहित अन्य सदस्यों ने भी विशेष उल्लेख के जरिये लोक महत्व के विभिन्न मुद्दे उठाए।





.jpg)
.jpg)



Leave A Comment