विराट कोहली, रोहित शर्मा आईसीसी रैंकिंग में टॉपर के रूप में खत्म करेंगे साल 2019
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए 2019 का अंत करने जा रहे हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित ने रविवार को सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के सनथ जयसूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया जबकि कप्तान विराट कोहली ने 2019 में सबसे ज्यादा रन जुटाए. कोहली ने सभी प्रारूपों में साल में 2455 रन जुटाए, उनकी 85 रन की पारी से भारत ने रविवार को वेस्टइंडीज को निर्णायक तीसरे वनडे में चार विकेट से हराया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में खेलने से पहले रोहित इस पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी को पछाड़ने से महज नौ रन पीछे थे जिन्होंने 1997 में कैलेंडर वर्ष में 2387 रन जोड़े थे. मुंबई के इस खिलाड़ी ने बाराबती स्टेडियम में 63 रन (इतनी ही गेंद में) की पारी खेलकर इस साल 2442 रन बनाए. रोहित ने इस साल विश्व कप में पांच शतक भी लगाए. इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार किया.


.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment