100 साल के हुए क्रिकेटर वसंत रायजी
नई दिल्ली। देश के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी ने रविवार को अपनी जिंदगी का शतक पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज रायजी 100 साल के हो गए हैं। उन्होंने 1940 के दशक में नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें 277 रन बनाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 68 रन था। इतिहासकार रायजी तब 13 साल के थे, जब भारत ने दक्षिण मुंबई के बांबे जिमखाना में पहला टेस्ट मैच खेला था। वह भारतीय क्रिकेट की संपूर्ण यात्रा के गवाह रहे हैं. वह बंबई (अब मुंबई) और बड़ौदा के लिए खेला करते थे।


.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment