जेड प्लांट की पत्तियों को पीला होने से बचाएं, बस पौधे में डालें ये दो चीज हरा भरा चमकदार होगा पौधा
अक्सर पोषक तत्वों के कमी से जेड प्लांट की पत्तियां पीली पड़ने लगती है ऐसे में पौधे की ग्रोथ भी अच्छे से नहीं हो पाती है। आज हम आपको जेड प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो जेड प्लांट के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है । ये चीजें आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। ये न केवल पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करते है बल्कि पौधे को कीटों और बिमारियों से भी बचाते है। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है।
जेड प्लांट में डालें ये चीज
जेड प्लांट में डालने के लिए हम आपको फिटकरी और चॉक के बारे में बता रहे है । फिटकरी में कीटाणुनाशक गुण होते है जो बरसात के मौसम में जेड प्लांट को कीड़ों, फंगस और बीमारियों से बचाने में मदद करते है। फिटकरी मिट्टी के पीएच स्तर को संतुलित करती है जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती है । चॉक मुख्य रूप से जेड प्लांट में कैल्शियम की कमी को तेजी से पूरा करता है क्योकि चॉक कैल्शियम कार्बोनेट का एक रूप है जो पौधे के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है। चॉक मिट्टी को भुरभुरा बनाता है जिससे पानी और हवा का संचलन बेहतर होता है। ये जड़ों को स्वस्थ रखने और पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है।
कैसे करें उपयोग
जेड प्लांट में फिटकरी और चॉक का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए आधे लीटर पानी में आधा चम्मच फिटकरी के पाउडर को घोलना है फिर जेड प्लांट की मिट्टी में डालना डालना है इसके बाद एक चॉक के टुकड़े को जेड प्लांट की मिट्टी में दबा देना है। ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होते है और जिससे जेड प्लांट की पत्तियां हरी और चमकदार होती है।
Leave A Comment