अपराजिता के पौधे में डालें ये सीक्रेट फॉर्मूला वाली खाद.....फूलों से लद जाएगा पौधा
शंखपुष्पी फूल जिसे ज्यादा तर लोग अपराजिता के नाम से जानते है ये पौधा न केवल सिर्फ धार्मिक और वास्तु शास्त्रों के लिए शुभ माना जाता है बल्कि इसका महत्व आयुर्वेद में भी बहुत होता है इसलिए अक्सर लोग इसे घर में जरूर लगाना पसंद करते है इसके फूलों से बनी चाय सेहत के लिए बहुत लाभदायक होती है इसके सूखे हुए फूलों को फेंकने की बजाए स्टोर करके चाय के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। कई बार अपराजिता के पौधे में फूल नहीं आते है और पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैऔर कीटों का भी अटैक होने लगता है ऐसे में पौधे को अच्छे उर्वरक की आवश्यकता होती है।
अगस्त के महीने में अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको ENO, नीम के तेल, चाय पत्ती का वेस्ट मटेरियल और फलों के छिलके का पाउडर के बारे में बता रहे है । ये पौधे के लिए सबसे पौष्टिक उर्वरक के रूप में काम करते है। ENO और नीम का तेल पौधे को फंगस और कीटों से बचाने में सहायक होता है ये एक कीटनाशक और कवकनाशी के रूप में उपयोगी साबित होते है। चाय पत्ती का वेस्ट मटेरियल जिसे अक्सर लोग फेंकने की गलती करते है लेकिन इसे फेंकने की जगह पौधे के लिए कम्पोस्ट तैयार किया जा सकता है जो पौधे को भरपूर नुट्रिशन प्रदान करता है और फूलों की संख्या और गुणवत्ता को बढ़ाता है। फलों के छिलके का पाउडर पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करता है जिससे पौधे की ग्रोथ में वृद्धि होती है।
ऐसे करें उपयोग
अपराजिता के पौधे में ENO, नीम के तेल, चाय पत्ती का वेस्ट मटेरियल और फलों के छिलके का पाउडर का इस्तेमाल एक लाभदायक खाद के रूप में किया जा सकता है। इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करना है फिर मिट्टी में 1 से 2 चम्मच फलों के छिलके के पाउडर को डालना है इसके लिए आप केले, पपीते और संतरे जैसे फलों के छिलकों का उपयोग कर सकते है इसके बाद मिट्टी में एक स्पून चाय पत्ती की कम्पोस्ट खाद को डालना है। फिर एक लीटर पानी में एक ENO और 2-3 बूंद नीम के तेल को डालकर एक स्प्रे बोतल में इसे भरकर अपराजिता के पौधे में पत्तियों के आगे पीछे सब जगह स्प्रे करना है। ऐसा करने से पौधे का विकास अच्छा होगा फूल खूब खिलेंगे और कीड़े भी नहीं लगेंगे। अपराजिता के पौधे को घना बनाने के लिए पौधे की ऊपरी नई टहनियों को हल्के से तोड़कर हटा देना चाहिए जिससे पौधा घना होता है।
Leave A Comment