मनी प्लांट में एक ढक्क्न डालें ये चमत्कारी चीज, बरगद जैसा घना हो जायेगा पौधा
मनी प्लांट में पोषक तत्व की कमी होने से पौधे की पत्तियां पीली होने लगती है । ऐसे में पौधे को पोषक तत्व से भरपूर फर्टिलाइजर की जरूरत होती है। आज हम आपको मनी प्लांट के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे को हरा भरा चमकदार बनाने के लिए बहुत लाभकारी होती है । ये चीज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी ।इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है जो मनी प्लांट की बेल की ग्रोथ बढ़ावा देते है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
मनी प्लांट में डालें ये चीज
मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको पोटाश के बारे में बता रहे है । ये पौधे में पोटेशियम की कमी को बहुत तेजी से पूरा करता है और जड़ों को मजबूत बनाने, पत्तियों को हरा-भरा रखने और समग्र रूप से पौधे के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।पोटाश मनी प्लांट की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे पौधा बीमारियों और कीटों से लड़ने में सक्षम होता है। इसके आवला अगर आपके पास पोटाश नहीं है तो आप केले के छिलके का उपयोग भी पौधे में कर सकते है। केले के छिलके में पोटैशियम बहुत अधिक मात्रा में होता है जो पौधे के लिए उपयोगी साबित होता है।
कैसे करें उपयोग
मनी प्लांट में पोटाश का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है । इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक छोटा ढक्क्न पोटाश को घोलना है और मनी प्लांट की मिट्टी में इस फर्टिलाइजर को डालना है । इससे मनी प्लांट को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे मनी प्लांट की पत्तियां हरी और चमकदार खूबसूरत होंगी। इसका उपयोग आप महीने में एक बार पौधे में कर सकते है।
Leave A Comment