- Home
- देश
-
इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सहसों थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की क्षतिग्रस्त इमारत को ढहाते समय एक बीम के टूटकर गिर जाने से एक युवा मजदूर की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।सहसों थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि जाजे पुरा गांव में स्थित कंपोजिट परिषदीय विद्यालय की क्षतिग्रस्त इमारत को गिराने का ठेका दिए जाने के बाद उसे तोड़ने का कार्य चल रहा था।
विष्णुकांत के मुताबिक, इस दौरान मजदूरी पर लगे पिता और पुत्र शुक्रवार शाम को जब इमारत तोड़ रहे थे, तभी अचानक बीम टूटकर हिमांशु उर्फ सूरज (22) के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि, घटना में सूरज का पिता जयवीर बाल-बाल बच गया। थाना प्रभारी के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विजय शंकर ने तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। - चिक्कबाल्लापुर (कर्नाटक). कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर में बृहस्पतिवार सुबह एक एसयूवी ने सड़क पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मार दी जिससे कार में सवार 12 लोगों की मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चिक्कबाल्लापुर शहर के जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में हुई।सूत्रों ने बताया कि एसयूवी बागेपल्ली से चिक्कबाल्लापुर जा रही थी तभी चालक ने सड़क पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मारी दी जिससे चार महिलाओं समेत 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने का आह्वान किया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) का गठन बीजों का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के अलावा प्रमाणित बीजों के निर्यात के लिए किया गया है। नवगठित भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘सहकारी क्षेत्र के जरिये बेहतर और परंपरागत बीजों के उत्पादन' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शाह ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। बीबीएसएसएल को भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लि. (इफको), कृषक भारती कोऑपरेटिव लि. (कृभको) भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड), राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने संयुक्त रूप से प्रवर्तित किया है। इस कार्यक्रम में शाह ने बीबीएसएसएल का प्रतीक चिह्न (लोगो), वेबसाइट और विवरण पुस्तिका जारी की। उन्होंने बीबीएसएसएल के सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बीबीएसएसएल ने अभी छोटी शुरुआत की है, लेकिन यह सहकारी समिति देश के बीज उत्पादन में बड़ा योगदान देगी। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में यह सहकारी समिति देश में बीज संरक्षण, संवर्द्धन और बीज क्षेत्र के शोध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। शाह ने कहा कि किसानों को वैज्ञानिक तरीके से उत्पादित प्रमाणित बीज नहीं मिल रहे हैं। इससे न केवल किसान, बल्कि देश का खाद्यान्न उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि किसानों को वैज्ञानिक तरीके से उत्पादित प्रमाणित बीज मिलें। नई सहकारी समिति यह काम करेगी।'' उन्होंने कहा कि बीबीएसएसएल बेहतर परंपरागत बीजों को भी बढ़ावा देगी।'' शाह ने इस बात पर क्षोभ जताया कि वैश्विक बीज निर्यात में भारत की हिस्सेदारी एक प्रतिशत से भी कम है। उन्होंने कहा कि बीबीएसएसएल भारत से प्रमाणित बीजों का निर्यात बढ़ाने पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस सहकारी समिति के पूरे लाभ को किसानों में बांटा जाएगा। शाह ने कहा कि प्रमाणित बीजों का कुल उत्पादन 465 लाख क्विंटल है, जिसमें सहकारी क्षेत्र का हिस्सा करीब एक प्रतिशत है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बीबीएसएसएल बीजों के उत्पादन, परीक्षण, प्रमाणन, प्रसंस्करण, भंडारण, लेबलिंग, पैकेजिंग और निर्यात पर साथ-साथ काम करेगी। ‘‘पूरा पारिस्थतिकी तंत्र आधुनिक और विश्वस्तरीय होगा।''
- नयी दिल्ली. अब एक ऐसी प्रौद्योगिकी आई है जो एक मीटर की सटीकता के साथ किसी मोबाइल फोन की मौजूदगी वाली जगह के बारे में बता सकती है। इसकी मदद से जेलों में अवैध रूप से इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन को भी पकड़ा जा सकता है। इस प्रौद्योगिकी को यहां आयोजित रक्षा एवं सुरक्षा प्रदर्शनी ‘मिलिपोल इंडिया-2023' में प्रदर्शित किया गया। इसका विकास सुरक्षा एवं संचार प्रौद्योगिकी कंपनी श्यामवीएनएल ने किया है। कंपनी के मुताबिक, इस तकनीक को जेलों में तैनात किया जा सकता है। इसमें एक परिधि के भीतर मौजूद सभी मोबाइल संचार को बाधित करने, मोबाइल उपकरणों की सटीक पहचान और एक मीटर की सटीकता के साथ मोबाइल उपकरणों के स्थान को दर्ज करने की क्षमता है। कंपनी ने कहा, ‘‘अपराधियों और बदमाशों ने जेलों के भीतर रहते हुए अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मोबाइल फोन का तेजी से इस्तेमाल किया है। हाल में कई बड़े मामलों का सुराग जेलों के अंदर मोबाइल नेटवर्क कवरेज और अवैध मोबाइल उपकरणों से मिला है।'' कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से दूरसंचार सेवाप्रदाताओं पर निर्भरता खत्म कर जेलों में फोन का उपयोग करने वाले अपराधियों पर काबू पाने में अधिकारियों को आसानी होगी। यह जेलों में मोबाइल फोन के अवैध इस्तेमाल को रोकने, महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में व्यवस्था बनाए रखने के व्यापक एवं प्रभावी साधन का वादा करता है। श्यामवीएनएल के संस्थापक राजीव मेहरोत्रा ने कहा, ‘‘हम नवाचार से प्रेरित कंपनी हैं जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को सुरक्षित रखने में लगातार पैदा हो रही तकनीकी चुनौतियों का सामना करने में भरोसेमंद एवं बहुआयामी समाधान प्रदान करती है।''
-
शक्तिपीठों में नवरात्रि के दौरान 12.7 लाख श्रद्धालु आए
शिमला. हिमाचल प्रदेश में 15 से 23 अक्टूबर के बीच नवरात्रि उत्सव के दौरान 12.7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने राज्य में स्थित विभिन्न शक्तिपीठों के दर्शन किए। पुलिस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। शक्तिपीठ देवी सती के मंदिर हैं, जो पार्वती या दुर्गा का अवतार हैं। देवी दुर्गा शक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं। पुलिस की ओर से बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों के भक्तों ने ऊना जिले में चिंतपूर्णी, बिलासपुर में श्री नैना देवी जी और कांगड़ा में ज्वालाजी, ब्रिजेश्वरी, श्री बगलामुखी और चामुंडा देवी मंदिर जैसे शक्तिपीठों की यात्रा की। सिरमौर जिले में माता बाला सुंदरी मंदिर और शिमला जिले में तारा देवी, हाटकोटी और कालीबाड़ी मंदिरों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार राज्य भर के शक्तिपीठों में आने वाले कुल 12.72 लाख लोगों में से सर्वाधिक 3.34 लाख श्रद्धालु श्री नैना देवी जी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और वहां पूजा की। इसके बाद 2.91 लाख लोगों ने माता बाला सुंदरी मंदिर में और 1.37 लाख लोगों ने चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा की। आंकड़ों के अनुसार, 7,420 भारी मोटर वाहन, 40,334 हल्के वाहन और 48,712 दोपहिया वाहनों सहित लगभग 96,466 वाहन इन मंदिरों तक पहुंचे। - मुंबई. दक्षिण मुंबई के एक बुजुर्ग व्यक्ति से एक साइबर जालसाज ने कथित तौर पर 4.35 करोड़ रुपये ठग लिये। ठग ने बुजुर्ग व्यक्ति से कहा कि वह 11 करोड़ रुपये का भविष्य निधि कोष पाने का हकदार हैं। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब 71 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी कफ परेड थाने पहुंची और एक शिकायत दर्ज करायी। अधिकारी ने कहा, ‘‘अपनी शिकायत में, महिला ने कहा कि उसे इस साल मई में एक महिला का फोन आया। फोन करने वाली ने दावा किया कि वह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से बोल रही है। पीड़ित महिला का विश्वास जीतने के लिए, फोन करने वाली महिला ने शिकायतकर्ता के पति के बारे में सभी प्रासंगिक जानकारी दी।'' उन्होंने बताया कि फोन करने वाली महिला ने शिकायतकर्ता को यह भी बताया कि उनके पति की कंपनी ने उनके ईपीएफ खाते में 20 साल की अवधि के लिए 4 लाख रुपये जमा किए हैं और अब वह 11 करोड़ रुपये की परिपक्वता राशि पाने के हकदार हैं। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के पति पहले एक प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा और परामर्श कंपनी में काम करते थे। अधिकारी ने कहा कि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद, दंपति ने परिपक्वता के बाद धनराशि निकाल ली थी। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद फोन करने वाली महिला ने पीड़ित महिला से ‘टीडीएस', ‘जीएसटी' और आयकर के भुगतान के लिए जरूरी पैसे जमा करने को कहा। उन्होंने कहा कि उस पर विश्वास करके महिला ने समय-समय पर उसके निर्देश के अनुसार बैंक खातों में पैसे भेजे। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह, आरोपी महिला ने दंपति से 4.35 करोड़ रुपये की ठगी की। पीड़िता को मई और सितंबर के बीच कई बार विभिन्न बहानों से पैसे भेजने के लिए कहा गया। हालांकि जब फोन करने वाली ने और पैसे की मांग करना जारी रखा, तो दंपति ने उसे बताया कि उनके पास अब कोई धन नहीं है।'' उन्होंने कहा कि फोन करने वाली महिला ने तब धमकी देनी शुरू कर दी कि वह आयकर विभाग को सूचित कर देगी। उन्होंने बताया कि जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है, तो दंपति ने पुलिस से संपर्क किया और मंगलवार को शिकायत दर्ज करायी। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 384, 419, 420 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
-
मडगांव (गोवा) .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले नौ वर्षों में खेलों पर खर्च तीन गुना बढ़ाया और दोहराया कि भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत की वैश्विक खेलों में हाल की सफलता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी है। भारत ने हाल में चीन में संपन्न हुए एशियाई खेलों में रिकॉर्ड 107 पदक जीते थे। मडगांव के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि गोवा में इन खेलों का आयोजन तब किया जा रहा है जब भारतीय खेल नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। मोदी ने कहा,‘‘हमने खिलाड़ियों को वित्तीय लाभ दिलाने के लिए योजनाओं में बदलाव किया है।''
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है तथा देश ने खेलों में कई चैंपियन तैयार किए हैं। उन्होंने कहा,‘‘देश ने अभावों के बावजूद चैंपियन तैयार किए हैं लेकिन पदक तालिका में खराब प्रदर्शन लोगों को हमेशा परेशान करता रहा है।'' मोदी ने कहा, ‘‘भारत 2030 में युवा ओलंपिक और 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। ओलंपिक का आयोजन केवल हमारी भावनाओं तक सीमित नहीं है, इसके पीछे कुछ ठोस कारण है।'' मोदी ने पिछले 30 से 35 दिनों में अपनी सरकार के कई प्रमुख कार्यों का उल्लेख किया, जिसमें महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना, गगनयान मिशन में महत्वपूर्ण परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा करना, क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट की नमो भारत रेलगाड़ियों का शुभारंभ, इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन अजय उड़ानों का संचालन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 2000 के बाद केंद्र सरकार ने जरूरी खेल आधारभूत ढांचा तैयार किया तथा प्रतियोगिताओं के लिए चयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाया तथा खिलाड़ियों के लिए वित्तीय योजनाओं में बदलाव किया। मोदी ने कहा,‘‘सरकार ने खिलाड़ियों को ओलंपिक पोडियम तक पहुंचाने के लिए खाका तैयार किया। अब हम इसके परिणाम देख सकते हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारें खेलों के लिए पर्याप्त बजट नहीं रखती थी।उन्होंने कहा,‘‘हमने खेल बजट में बढ़ोतरी की। इस साल (2023-24) का खेल बजट 9 साल पहले के खेल बजट की तुलना में तीन गुना अधिक है।'' मोदी ने कहा कि देश में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने नई प्रणाली शुरू की।उन्होंने कहा,‘‘स्कूलों कॉलेज और विश्वविद्यालय से विद्यार्थियों की पहचान की गई और उन्हें विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया। सरकार ने उनके खान-पान औरप्रशिक्षण पर भी खर्च किया।'' राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें देश भर के 10000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन खेलों में कुल 43 खेल शामिल हैं जिनका आयोजन 28 स्थलों में किया जाएगा। -
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने राशन वितरण भ्रष्टाचार के कथित मामले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया।ज्योतिप्रिय मल्लिक वर्तमान में वन विभाग के राज्यमंत्री है और इससे पहले उनके पास खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग का दायित्व था। प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तारी से पहले ज्योतिप्रिय मल्लिक के साल्ट लेक निवास में उनसे 20 से अधिक घंटे तक पूछताछ की थी।
पश्चिम बंगाल के मंत्री को आज तड़के 3 बजे गिरफ्तार किया गया। उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाने से पहले साल्ट लेक में प्रवर्तन निदेशालय में लाया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि उन्हें आज बाद में अदालत में पेश किया जाएगा।गिरफ्तारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने साल्ट लेक में उनके दो आवासों और कोलकाता में उनके पैतृक निवास की तलाशी ली। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मंत्री के निजी सहायक के नगर बाजार इलाके के दमदम स्थित दो फ्लैट की भी छानबीन की। निजी सहायक के दो निकट सहयोगियों से हावड़ा के बयातरा और बेलेघाट में पूछताछ की गई। - अहमदाबाद। गुजरात के साबरकांठा जिले में दो अलग-अलग स्थानों से लगभग 40 लाख रूपये मूल्य की नकली एंटीबायोटिक तथा गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं जब्त की गई हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।गुजरात खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन (एफडीसीए) आयुक्त एचजी कोशिया की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, एक गुप्त सूचना के आधार पर एफडीसीए के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को हिम्मतनगर के गिरधरनगर इलाके में, दवाई की एक दुकान पर छापा मारा और भारी मात्रा में नकली एंटीबायोटिक दवाएं जब्त कीं। कोशिया ने बताया कि जब्ती में 25 लाख रूपये मूल्य की नकली एंटीबायोटिक दवाएं शामिल हैं, जिनमें सेफिक्सिम, एजिथ्रोमाइसिन और बैसिलस जैसे घटक होने का दावा किया गया है। उन्होंने बताया कि इन वास्तविक एंटीबायोटिक्स का उपयोग कर गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है।कोशिया ने बताया कि दवाओं पर इसके निर्माता का नाम ‘मेग लाइफ साइंसेज, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश’ लिखा था। जब अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के औषध नियंत्रक से संपर्क किया तो पता चला कि वहां ऐसी कोई कंपनी मौजूद ही नहीं है। विज्ञप्ति के मुताबिक, दुकान का मालिक हर्ष ठक्कर जब इन दवाओं का कोई बिक्री या खरीद बिल नहीं दिखा सके, तब यह स्पष्ट हो गया कि ये दवाएं नकली हैं।अधिकारियों ने कहा कि जब्त की गई दवाओं के चार नमूनों को विश्लेषण के लिए वडोदरा स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया। इन नकली दवाओं के स्रोत का पता लगाने के लिए ठक्कर से पूछताछ की जा रही है।उन्होंने बताया कि बाद में एफडीसीए की टीम ने हिम्मतनगर टाउन हॉल के पास एक घर पर छापा मारा और 12.74 लाख रुपये की गर्भपात करने वाली दवाएं और अन्य दवाएं जब्त कीं। इस दौरान अधिकारियों को पता चला कि स्वामीनारायण मेडिकल एजेंसी के मालिक धवल पटेल ने अधिकारियों से अनुमति प्राप्त किए बिना अपने आवास पर अवैध बिक्री के लिए इन दवाओं का भंडारण किया था।एफडीसीए ने कहा कि प्रयोगशाला के परिणाम मिलने के बाद वह ठक्कर और पटेल के खिलाफ कानून के अनुसार अदालती कार्यवाही शुरू करेगा।विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि वे ये दवाएं किससे लेते थे तथा कहां बेचते थे।इसमें बताया कि यह घटनाक्रम अधिकारियों द्वारा गुजरात के विभिन्न शहरों में छापेमारी में 17.5 लाख रुपये की नकली एंटीबायोटिक दवाएं जब्त करने और चार लोगों को हिरासत में लेने के कुछ दिनों बाद हुआ है। एफडीसीए ने बताया था कि इनमें से कुछ लोग ‘बेनामी’ कंपनियों के चिकित्सा प्रतिनिधि के रूप में काम करते थे और चिकित्सकों को नकली दवाएं पहुंचाते थे।
- हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के स्थान पर तीन नए विधेयक संसद द्वारा जल्द ही पारित किए जाएंगे। यहां सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीसी) के कैडेट की पासिंग आउट परेड के मौके पर शाह ने कहा कि भारत अंग्रेजों के शासन के दौरान बनाए गए कानूनों को खत्म कर रहा है और नए विश्वास और उम्मीदों के साथ नए युग में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि गृह मामलों पर संसद की स्थायी समिति तीन नए विधेयकों का अध्ययन कर रही है और उन्हें जल्द ही पारित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए कानूनों का उद्देश्य लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है। शाह ने कहा कि महिला आईपीएस कैडेट की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश महिला नीत विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को 10 नवंबर तक बढ़ा दी।विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने सिंह को अपने पारिवारिक खर्चों के साथ-साथ संसद सदस्य के रूप में अपने कार्यों के लिए कुछ चेक पर हस्ताक्षर करने की भी अनुमति दी।न्यायाधीश ने संबंधित जेल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे सिंह का उनके निजी डॉक्टर सहित उचित इलाज सुनिश्चित करें।न्यायाधीश ने कहा, “अदालत को आरोपी को निजी तौर पर इलाज कराने से इनकार करने का कोई कारण नहीं दिखता… इसलिए, संबंधित जेल अधीक्षक को उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है।” उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आरोपी के वकील यह सुनिश्चित करें कि सिंह और अन्य लोगों का कोई भी समर्थक इस दौरान उपचार केंद्र में इकट्ठा न हो।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए साल 2014 को सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि ‘बदलाव’ करार दिया। उन्होंने कहा कि तब लोगों ने पुरानी हो चुकी स्क्रीन वाले फोन की तरह तत्कालीन सरकार को खारिज कर दिया और उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार को मौका दिया।मोदी ने यहां ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में अपने संबोधन में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कैसे भारत आयातक से मोबाइल फोन का निर्यातक बन गया है और एप्पल से लेकर गूगल तक बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियां देश में विनिर्माता बनने के लिए तैयार हैं।उन्होंने कहा, ‘‘साल 2014 में हमारे पास…मैं 2014 क्यों कह रहा हूं…वह एक तारीख नहीं है, बल्कि ‘बदलाव’ है।’’उन्होंने कहा कि 2014 के पहले भारत के पास कुछ सौ स्टार्ट अप थे लेकिन अब यह संख्या एक लाख के आसपास पहुंच गई है।मोदी ने उन दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि तब ‘आउटडेटेट फोन’ की स्क्रीन घड़ी-घड़ी हैंग हो जाती थी और चाहे आप स्क्रीन को कितना भी स्वाईप कर लें या चाहे कितने भी बटन दबा लें, कुछ असर होता ही नहीं था।उन्होंने कहा, ‘‘और ऐसी ही स्थिति उस समय सरकार की भी थी। उस समय भारत की अर्थव्यवस्था, या कहें कि तब की सरकार ही, हैंग मोड में थी। हालत इतनी खराब थी कि रीस्टार्ट करने से कोई फायदा नहीं था। बैटरी चार्ज करने में भी फायदा नहीं था और बैटरी बदलने में भी फायदा नहीं था।’’प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘‘2014 में लोगों ने ऐसे आउटडेटेड फोन को छोड़ दिया और अब हमें सेवा करने का अवसर दिया। इस बदलाव से क्या हुआ, वह भी साफ दिखता है।’’उन्होंने कहा कि सबसे तेज 5जी मोबाइल टेलीफोन नेटवर्क शुरू करने के बाद भारत 6जी के क्षेत्र में खुद को अग्रणी के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ फोन का इस्तेमाल कर रही है।उन्होंने कहा कि मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत 118वें स्थान से 43वें स्थान पर पहुंच गया है और 5जी सेवा शुरू होने के एक साल के भीतर चार लाख 5जी बेस स्टेशन स्थापित किए गए हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकों को पूंजी तक पहुंच, संसाधनों तक पहुंच और प्रौद्योगिकी तक पहुंच प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।
-
नयी दिल्ली. थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष ने जमीनी युद्ध के महत्व की पुष्टि की है और यह क्षेत्र भारत के साथ-साथ सीमा विवाद वाले देशों के मामले में "बेहद महत्वपूर्ण" रहेगा। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान संवाद सत्र में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि सीमा पर स्थिति स्थिर बनी हुई है और सेना भविष्य की किसी भी सुरक्षा चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अपनी समग्र युद्ध क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वैश्विक भू-राजनीतिक उथल-पुथल पर चर्चा करते हुए थलसेना प्रमुख ने कहा कि सेना ने रूस-यूक्रेन संघर्ष से जो महत्वपूर्ण सबक सीखा है, वह यह है कि वह सैन्य उपकरणों के आयात पर भरोसा नहीं कर सकती और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने हिंद-प्रशांत को एक प्रमुख क्षेत्र बताया और कहा कि भारत को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। थलसेना प्रमुख पहले चाणक्य संवाद के उद्घाटन समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला (सेवानिवृत्त) से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 40,000 अग्निवीरों का पहला बैच इकाइयों में शामिल हो गया है और फील्ड इकाइयों से उनके बारे में प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध और हमास-इज़राइल संघर्ष दोनों में भूमि का महत्व होने के बीच समुद्री क्षेत्र पर वैश्विक ध्यान बढ़ाने के सवाल पर जनरल पांडे ने कहा कि भारतीय संदर्भ में भूमि युद्ध महत्वपूर्ण रहेगा। हालांकि उन्होंने विशेष संदर्भ नहीं दिया, लेकिन यह स्पष्ट था कि थलसेना प्रमुख चीन के साथ सीमा मुद्दे का संकेत दे रहे थे। जनरल पांडे ने कहा, "मैंने जारी रूस-यूक्रेन संघर्ष से सीखे गए सबक के बारे में उल्लेख किया है और अगर मैं प्रमुख सबक में से एक पर ध्यान दे सकता हूं- तो मुझे लगता है कि जमीन युद्ध का एक प्रमुख क्षेत्र बनी रहेगी, खासकर उन मामलों में जहां आपने सीमाओं पर संघर्ष किया है जैसा कि हमारे मामले में है।'' उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जीत का सूचक भूमि क्षेत्र में होना चाहिए। मुझे लगता है कि भूमि क्षेत्र का महत्व हमारे मामले में बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है।" भारत के बढ़ते वैश्विक महत्व के बारे में जनरल पांडे ने कहा कि भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने कहा, "बढ़े कद के साथ, हमारे पास अतिरिक्त जिम्मेदारियां होंगी और इसके साथ ही हमें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।" थलसेना प्रमुख ने कहा, "इस सबमें, हमें उत्तर देने या प्रतिक्रिया देने के बजाय अग्र सक्रिय रहने की जरूरत है। हमें अपनी रणनीतियों को आकार देने में सक्षम होना चाहिए।" जनरल पांडे ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के लिए जिम्मेदारियां, अवसर और चुनौतियां होंगी।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि राष्ट्र प्रगति पर है, चाहे वह आर्थिक विकास हो, तकनीकी प्रगति हो या विश्व क्षेत्र में राष्ट्र का प्रभाव हो।" थलसेना प्रमुख ने सेना के लिए पिछले एक साल की अवधि को ''चुनौतीपूर्ण लेकिन संतोषजनक'' बताया।
उन्होंने कहा, "जहां तक सीमा पर अभियानगत स्थिति का सवाल है, तो मैं कहूंगा कि यह स्थिर है और हमने आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों से उस तरीके से निपटा है जिसकी हमसे अपेक्षा की जाती है।" जनरल पांडे ने यह भी कहा कि सेना में जारी सुधार प्रक्रिया को योजना के अनुसार लागू किया जा रहा है। -
छिंदवाड़ा . कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को छिंदवाड़ा सीट से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस के 76 वर्षीय नेता ने यहां राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दोपहर में नामांकन पत्र दाखिल किया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमलनाथ के खिलाफ बंटी साहू को मैदान में उतारा है। कांग्रेस नेता ने 2019 में छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में साहू को 25,000 से अधिक के अंतर से हराया था। कमलनाथ ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मध्य प्रदेश और छिंदवाड़ा की जनता कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देगी। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र का आठ बार प्रतिनिधित्व किया है। कमलनाथ के 2018 में मुख्यमंत्री बनने के बाद छिंदवाड़ा से तत्कालीन कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना के इस्तीफा दे दिया था ताकि कमलनाथ उप चुनाव के जरिये विधानसभा पहुंच सके। कमलनाथ के नेतृत्व में दिसंबर 2018 को सरकार बनी थी जो केवल केवल 15 महीने तक चली क्योंकि मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति निष्ठा रखने वाले कई विधायकों ने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। इस घटनाक्रम ने राज्य में भाजपा की सत्ता में वापसी का मार्ग प्रशस्त किया और शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री बने। 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। -
नयी दिल्ली. भारत ने वाहनों के परीक्षण में इस्तेमाल होने वाले विशिष्ट ईंधन ‘रेफरेंस' पेट्रोल और डीजल का बृहस्पतिवार को उत्पादन शुरू कर दिया। इसके साथ ही भारत इस अत्यधिक विशिष्ट ईंधन का उत्पादन करने वाले चुनिंदा देशों में शामिल हो गया। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसे पेश करते हुए कहा कि देश में ‘रेफरेंस' ईंधन का उत्पादन शुरू होना आत्मानिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया एक और कदम है क्योंकि इससे आयात की जरूरत खत्म हो जाएगी। उच्च क्षमता वाले रेफरेंस ईंधन का इस्तेमाल वाहन विनिर्माता और वाहन जांच एजेंसियां नए मॉडल के परीक्षण के लिए करती हैं। भारत दशकों से इन विशेष ईंधनों की मांग को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर रहा है। लेकिन अब सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने ऐसे उत्पाद विकसित किए हैं जो आयातित उत्पादों की जगह लेंगे। इससे वाहन निर्माताओं और परीक्षण एजेंसियों के लिए बहुत कम लागत पर विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित होगी। ओडिशा में आईओसी की पारादीप रिफाइनरी ‘रेफरेंस' ग्रेड के पेट्रोल का उत्पादन करेगी जबकि हरियाणा के पानीपत में स्थित इकाई ऐसी गुणवत्ता वाले डीजल का उत्पादन करेगी। पुरी ने कहा कि पूरी दुनिया में रेफरेंस ईंधन के केवल तीन आपूर्तिकर्ता ही हैं जिनमें अमेरिकी दिग्गज शेवरॉन भी शामिल है। वाहनों का परीक्षण करने के लिए नियमित या प्रीमियम पेट्रोल एवं डीजल की तुलना में उच्च ग्रेड का ईंधन चाहिए। इसमें कई खासियत होती हैं जो सरकारी नियमों के तहत सूचीबद्ध हैं। ऐसे ईंधन को ‘रेफरेंस' पेट्रोल या डीजल कहा जाता है। पुरी ने कहा कि घरेलू स्तर पर ‘रेफरेंस' ईंधन का उत्पादन करने से लागत में भी फायदा होगा।
नियमित पेट्रोल एवं डीजल की कीमत जहां 90-96 रुपये प्रति लीटर है वहीं आयातित ‘रेफरेंस' ईंधन 800-850 रुपये प्रति लीटर का है। घरेलू स्तर पर इसका उत्पादन करने से इसकी लागत लगभग 450 रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएगी। आईओसी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने कहा कि सरकार के आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य के अनुरूप आईओसी ने भी अपनी रिफाइनरियों में इस विशिष्ट ईंधन का उत्पादन शुरू कर दिया है। पुरी ने कहा कि यह कदम ‘हमारी स्वदेशी तकनीकी शक्ति' पर मुहर लगाता है जो भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया' मिशन को गति देता है। घरेलू जरूरतों को पूरा करने के बाद आईओसी ईंधन के लिए निर्यात बाजार का भी दोहन करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रित पेट्रोल का लक्ष्य 2030 की तय समयसीमा से 2025 कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस महीने हमने 12 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है और हम कैलेंडर वर्ष 2025 के अंत तक 20 प्रतिशत लक्ष्य की राह पर हैं।'' उन्होंने कहा कि 5,000 पेट्रोल पंप पहले से ही 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रित पेट्रोल बेच रहे हैं। -
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून- फेमा के उल्लंघन से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। वैभव गहलोत से कहा गया है कि वे कल प्रवर्तन निदेशालय के जयपुर या नई दिल्ली के कार्यालय में हाजिर हों। निदेशालय की ओर से हाल ही में होटल समूह ट्रीटन होटल्स एंड रिर्सोट्स प्राईवेट लिमिटेड, और समूह के निदेशकों और संचालकों के खिलाफ हाल ही में मारे गए छापों के सिलसिले में वैभव गहलोत को समन्न भेजे गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने प्रश्नपत्र लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के सीकर और जयपुर के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। डोटासरा राज्य सरकार के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि महुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ओम प्रकाश हुडला तथा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर भी जांच की जा रही है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा और कथित दलाल अनिल कुमार मीणा को शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में गिरफ्तार किया था। -
नयी दिल्ली. उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में दशहरा कार्यक्रम के दौरान मामूली बात पर किशोरों के एक समूह ने 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे गोल मार्केट के पास संजय बस्ती की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पीड़ित आर्यन का अपने कुछ दोस्तों के साथ एक लड़की से बात करने को लेकर विवाद हो गया था। दशहरा कार्यक्रम के दौरान मंगलवार शाम को विवाद फिर से बढ़ गया, जिसके बाद आरोपियों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया।'' उन्होंने बताया कि पीड़ित पर चाकू से कई वार किये गये, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और हमलावर फरार हो गये। पीड़ित कक्षा दसवीं का छात्र था। पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर आर्यन के जानकार हैं क्योंकि वे भी उसे इलाके में रहते हैं, जहां पीड़ित रहता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पांच नाबालिग आरोपियों में से एक को पकड़ लिया है।
आर्यन अपने परिवार के साथ संजय बस्ती में रहता था। वह मुक्त विद्यालय से पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि उसके पिता एक श्रमिक हैं। -
चित्रकूट (उप्र) . जिले के मऊ क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव में भारती (12) और उसकी बहन अंजलि (सात) तालाब में नहाने गयी थीं। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से दोनों बहनें डूब गयीं। बाद में दोनों के शव तालाब से निकाले गये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं।
-
नयी दिल्ली. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रित किया। समारोह 22 जनवरी को होने की उम्मीद है। मोदी ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि वह खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं और यह उनका सौभाग्य है कि वह अपने जीवनकाल में, इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे। प्रधानमंत्री ने उन्हें मिले निमंत्रण के बारे में पोस्ट में लिखा, “जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है।” उन्होंने न्यास के पदाधिकारियों की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह उन्हें निमंत्रण पत्र देते नजर आ रहा हैं। न्यास उस स्थान पर मंदिर के निर्माण की अध्यक्षता कर रहा है जहां भक्तों का मानना है कि भगवान राम का जन्म हुआ था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा था कि 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी, और लोगों से इस अवसर का जश्न मनाने के लिए देश भर के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।
-
भुवनेश्वर. ओडिशा में कई लोगों को उनके मोबाइल फोन पर बुधवार को दूरसंचार विभाग की ओर से ‘आपात अलर्ट' मिला। दूरसंचार विभाग ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से ‘सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम' के जरिए ‘आपात अलर्ट' भेजा। यह आपदा के वक्त आवश्यक संचार के परीक्षण के लिए भेजा गया था। अंग्रेजी और ओड़िया भाषाओं में भेजे गए संदेश में कहा गया था, “यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से कोई कदम उठाने की आवश्यकता नहीं है।'' संदेश में कहा गया था कि यह राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यन्वित अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है जिसका मकसद सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है। ओडिशा क्षेत्र के उप महानिदेशक (तकनीकी) पांडे विजय भूषण प्रसाद ने कहा, "प्राकृतिक आपदाओं की वजह से भारत में हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। लोगों को बचाने के लिए हमें उन्हें पहले से सूचित करना होगा ताकि वे सुरक्षित स्थान पर जा सकें। इसी उद्देश्य से हमने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम शुरू किया है।” इस परीक्षण के तहत पूरे ओडिशा में सभी चार दूरसंचार ऑपरेटर ने संदेश भेजे। इन चार दूरसंचार ऑपरेटर में बीएसएनएल, जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया शामिल हैं। पांडे ने कहा, "हमारे लगभग 99.9 प्रतिशत दूरसंचार टावरों ने संदेश भेज दिए। हालांकि, कुछ मोबाइल फोन और कुछ टावर छूट गए। हम इस पर गौर करेंगे।" उन्होंने कहा कि फोन के बंद होने के बावजूद लोगों को संदेश मिलेगा। उन्होंने कहा, "हमें आपात चेतावनी प्रणाली के अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है।
-
आइजोल. मणिपुर विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे 174 उम्मीदवारों में से 112 उम्मीदवार करोड़पति हैं और इनमें से आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य इकाई के अध्यक्ष एंड्रयू ललरेमकिमा पाचुआउ करीब 69 करोड़ रुपए की घोषित संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं। ' एक न्यूज़ एजेंसी के पास उपलब्ध उम्मीदवारों के हलफनामों के मुताबिक, 64.4 प्रतिशत उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति घोषित की है। एंड्रयू 68.93 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं। वह आइजोल उत्तर-तृतीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। सर्वाधिक घोषित संपत्ति के मामले में कांग्रेस के आर वनललत्लुआंगा (सेरछिप सीट) दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 55.6 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की है, जबकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के एच गिन्जालाला (चम्फाई नॉर्थ) 36.9 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं। हलफनामों के अनुसार, उनकी आय का स्रोत कारोबार है।
सेरछिप सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रामह्लुन-एडेना के पास सबसे कम संपत्ति है। उनके पास 1,500 रुपये की चल संपत्ति है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए अपने हलफनामे में, लौंगतलाई पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार जे बी रुआलछिंगा ने गलती से अपनी संपत्ति 90.32 करोड़ रुपये घोषित कर दी है। पार्टी ने निर्वाचन विभाग से इसमें सुधार करने का अनुरोध किया है। इससे पहले, 2018 के विधानसभा चुनावों में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार ललरिनेंगा सेलो (हाचेक) 100 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार थे। इसके बाद एमएनएफ के रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे (आइजोल पूर्व-द्वितीय) 44 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर थे। इस बार सेलो की संपत्ति घटकर 26.24 करोड़ रुपये और रॉयटे की 32.24 करोड़ रुपये रह गई है।
चुनावी मैदान में उतरीं 16 महिला उम्मीदवारों में से कांग्रेस उम्मीदवार मरियम एल. ह्रांगचल (लुंगलेई दक्षिण) 18.63 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं। एमएनएफ अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जोरमथांगा पांच करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांच प्रतिस्पर्धी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों में सबसे अमीर हैं। जेडपीएम के तीन और एमएनएफ एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से एक-एक उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि 2018 के चुनावों में जोरमथांगा और पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला सहित नौ उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित थे। तुइचांग सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे उपमुख्यमंत्री तावंलुइया सबसे अधिक आयु के उम्मीदवार हैं। वह 80 वर्ष के हैं, जबकि महिला उम्मीदवार ललरुआतफेली ह्लावंडो और भाजपा उम्मीदवार एफ वनमिंगथांगा सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं। उनकी आयु 31 वर्ष है. -
नयी दिल्ली. अंतरिक्ष क्षेत्र के स्टार्ट-अप स्काईरूट एयरोस्पेस ने मंगलवार को स्वदेश निर्मित विक्रम-1 रॉकेट का अनावरण किया, जिसके जरिये अगले साल की शुरूआत में उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किये जाने की उम्मीद है। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने दक्षिण हैदराबाद के ममीडिपल्ली में जीएमआर एयरोस्पेस और इंडस्ट्रियल पार्क में स्टार्ट-अप के नये मुख्यालय 'द मैक्स-क्यू कैंपस' का भी उद्घाटन किया। सिंह ने 60,000 वर्ग फुट में फैले स्काईरूट मुख्यालय का दौरा किया, और इसे देश के सबसे बड़े निजी रॉकेट विकास सुविधा केंद्र के रूप में पेश किया। विक्रम-1 एक बहु-स्तरीय प्रक्षेपण यान है, जो लगभग 300 किलोग्राम पेलोड को पृथ्वी की निचली कक्षा में पहुंचाने की क्षमता रखता है। यह पूरी तरह से कार्बन-फाइबर-ढांचा वाला रॉकेट है, जो कई उपग्रहों को कक्षा में स्थापित कर सकता है और इसमें 3 डी-प्रिंटेड तरल इंजन हैं। पिछले साल 18 नवंबर को विक्रम-एस रॉकेट के सफल प्रक्षेपण के बाद, विक्रम-1 स्काईरूट का दूसरा रॉकेट होगा, जिसे 2024 की शुरूआत में प्रक्षेपित करने की योजना है। स्काईरूट के नये मुख्यालय में अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान के निर्माण के लिए एकीकृत डिजाइन, विनिर्माण और परीक्षण सुविधाएं तथा 300 कर्मियों का मजबूत कार्यबल है।
-
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक आठ वर्षीय लड़की को दो हफ्ते पहले आवारा कुत्ते ने काट लिया था और शनिवार को उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, लड़की की मां ने 'एंटी-रेबीज वैक्सीन' (एआरवी) लगवाने के बजाय कथित तौर पर घरेलू उपचार का इस्तेमाल किया था। बाह ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रमुख डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि लड़की को अंतिम क्षणों में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था और परिवार को इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दी गई थी, जिसे उन्होंने नजरअंदाज किया। उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाते समय लड़की की रास्ते में मौत हो गई।
उन्होंने बताया, ''लड़की को करीब 10 से 15 दिन पहले एक आवारा कुत्ते ने काटा था। उसने घटना के बारे में अपनी मां के अलावा अपने परिवार में किसी को नहीं बताया। उसकी मां ने घरेलू उपचार किया लेकिन जब लड़की की हालत बिगड़ गई तो वह उसे शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र पर ले आईं।'' डॉ. वर्मा ने बताया कि लड़की बाह ब्लॉक के चौसंगी गांव की रहने वाली थी। उसके पिता धर्मेंद्र सिंह एक मजदूर हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं। डॉ. वर्मा ने बताया, ''कुत्ते के काटने के बाद एआरवी की पहली खुराक पीड़ित को 24 घंटे के भीतर दी जानी चाहिए। उसके बाद तीसरे दिन और फिर सातवें दिन एआरवी वैक्सीन लगवानी चाहिए। अंतिम खुराक 28वें दिन दी जानी चाहिए।'-file photo
-
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार दोपहर एक सुनार को दुकान में बंधक बनाकर बंदूक के बल पर लूटपाट की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीम बना दी गई है।
पुलिस ने बताया कि घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र में कर कुंज चौराहा के पास विकास कॉलोनी की है। घटना स्थल पर पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मयंक तिवारी ने बताया कि वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि सजल शर्मा दोपहर को दुकान पर अकेले थे, तभी एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और उनकी उन पर बंदूक तान दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद आये दूसरे व्यक्ति ने उनके मुंह पर टेप लगा दी और हाथ रस्सी से बांध दिए। इसके बाद पांच लाख रुपये के आभूषण और 40 हजार की नकदी बैग में भरकर फरार हो गये। तिवारी ने बताया कि दुकान के बाहर उनका एक और साथी खड़ा था। एसीपी ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी चेक किये जा रहे हैं और गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है। -
नयी दिल्ली. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा, जिसे विजयादशमी के रूप में भी जाना जाता है, मंगलवार को देशभर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण, उसके बेटे मेघनाद और भाई कुंभकर्ण के बड़े-बड़े पुतले जलाए गए तथा इन कार्यक्रमों में आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक नेताओं ने भी भाग लिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कई अन्य नेताओं ने दशहरा उत्सव मनाने के लिए दिल्ली में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में आयोजित एक कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से देश को जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर विभाजित करने की कोशिश करने वाली ताकतों को खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दशहरा उन विचारधाराओं के दहन का भी प्रतीक होना चाहिए जो भारत के विकास के बारे में नहीं बल्कि अपने स्वार्थों को पूरा करने से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री ने यहां दशहरा कार्यक्रम में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह त्योहार केवल रावण के पुतले जलाने और राक्षस पर भगवान राम की जीत तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे देश में हर बुराई पर देशभक्ति की जीत का प्रतीक भी होना चाहिए। मोदी ने एक सांकेतिक धनुष से तीर चला कर लंका दहन समारोहों की शुरूआत की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां लाल किला के पास श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा समारोह में भाग लिया। बाद में उन्हें पुतले की ओर तीर चलाने के लिए सांकेतिक धनुष-बाण दिया गया। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने नव श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दशहरा समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में 'जय श्री राम' के नारों के बीच सोनिया को रामायण की एक प्रति उपहार में दी गई। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी विभिन्न रामलीला समितियों द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाया। तवांग, चीन की सीमा से लगा रणनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। सिंह ने एक सैन्य अड्डे पर 'शस्त्र पूजा' करने के बाद कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। नवरात्र के नौ दिवसीय उत्सव के समापन के बाद दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है। पश्चिम बंगाल में विजयादशमी के मौके पर राज्य के विभिन्न नदी घाटों पर देवी दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस ने शहर में हुगली नदी के किनारे 34 घाटों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। विजयादशमी के मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक 'सिंदूर खेला' (एक-दूसरे के चेहरे पर सिन्दूर लगाना) अनुष्ठान में भाग लिया। फिल्म अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता सहित कई मशहूर हस्तियों ने कोलकाता में विभिन्न सामुदायिक पूजा पंडालों में 'सिंदूर खेला' अनुष्ठान में भाग लिया। जम्मू-कश्मीर में दशहरा के मौके पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। अधिकारियों ने बताया कि जोरदार जयकारों के बीच मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशाल पुतलों का दहन किया गया। उन्होंने बताया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी उत्सव देखने गए। उन्होंने बताया कि जम्मू में भी यह त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी पर गोरक्षपीठ के प्रमुख संत के रूप में शहर में पारंपरिक शोभा यात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े हुए थे। मुस्लिम और सिंधी समुदाय के सदस्यों ने शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर आदित्यनाथ का स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सजे हुए 'रथ' पर खड़े हुए दिखाई दिए। बिहार सरकार ने राज्य में दशहरा के मौके पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील इलाकों में ड्रोन तैनात करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे। पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर में एक दशहरा कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि कई बच्चे उत्सव देखने आए हैं और इससे उन्हें हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के बारे में और भी बेहतर ज्ञान प्राप्त होगा। महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में दशहरा रैली को संबोधित किया और कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी। उन्होंने लोगों से इस अवसर का जश्न मनाने के लिए देश भर के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। कर्नाटक के मैसुरु शहर में मंगलवार को 'जंबो सवारी' (हाथियों की सावरी) के साथ 10 दिवसीय दशहरा उत्सव का समापन हो गया। मैसुरु शहर की देवी चामुंडेश्वरी को 'अभिमन्यु' (हाथी) के ऊपर 750 किलोग्राम के सोने के बने 'हौदा' पर विराजमान किया गया और शोभायात्रा निकाली गयी। इसमें सुसज्जित हाथियों का समूह शामिल था। हाथियों के समूह का नेतृत्व 'अभिमन्यु' नामक हाथी ने किया। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, जिला प्रभारी मंत्री एच सी महादेवप्पा, मैसुरु के ‘राजा' यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार और पूर्व शाही परिवार के सदस्यों ने देवी चामुंडेश्वरी की पूजा अर्चना की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां लाल किले में आयोजित दशहरा समारोह में शामिल हुए और कहा कि उनकी सरकार भगवान राम के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की सेवा करने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ''भगवान राम हमारे आदर्श हैं। उनके जीवन और राम राज्य की उनकी अवधारणा से बहुत कुछ सीखने को है। हमारा प्रयास है कि कोई भी भूखा न सोए और सभी को दिल्ली में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और बिजली मिले।'' केजरीवाल ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनके कल्याण व खुशी के लिए प्रार्थना भी की।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने दशहरे के मौके पर गांधीनगर स्थित अपने आवास पर 'शस्त्र पूजा' की। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पटेल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अपने सुरक्षा कर्मियों के हथियारों की पारंपरिक पूजा की, जिसमें स्वचालित बंदूकें और पिस्तौलें शामिल थीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनसे शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण समाज बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मंगलवार को यहां सप्ताह भर चलने वाले कुल्लू दशहरा उत्सव का उद्घाटन किया। यह उत्सव भगवान रघुनाथ की पारंपरिक रथ यात्रा के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति बहुत समृद्ध और अनूठी है और दुनिया भर में इसकी एक अलग पहचान है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)




.jpg)










