- Home
- देश
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विदेशी स्रोतों से चंदा प्राप्त करने की अनुमति दे दी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह धन दिल्ली में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में न्यास के बैंक खाते में जमा कराया जा सकता है। चंपत राय ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम 2010 के अंतर्गत स्वैच्छिक योगदान प्राप्त करने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के एफसीआरए विभाग ने मान्यता प्रदान कर दी है।
उन्होंने कहा, विदेशी स्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक की 11, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001, स्थित मुख्य शाखा वाले खाते में ही स्वीकार होगा।'' राय ने मीडिया को अलग से जारी एक वक्तव्य में कहा, ‘‘गृह मंत्रालय के एफसीआरए विभाग ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को विदेशी स्रोतों से स्वैच्छिक अंशदान प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किया है।'' राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने पिछले दिनों बताया था कि अयोध्या में निर्माणाधीन तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा। मिश्रा ने यह भी कहा था कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 20 से 24 जनवरी के बीच किसी दिन हो सकती है और इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा था कि अंतिम तारीख प्रधानमंत्री कार्यालय की सूचना के आधार पर तय की जाएगी।
-
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एनओटीटीओ) की ओर से हाल ही में शुरू की गई वेबसाइट पर अंगदान के लिए संकल्प लेने में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं। संकल्प लेने के लिए इस वेबसाइट पर आधार संख्या के जरिये ‘लॉग इन' किया जा सकता है।
संगठन की वेबसाइट से मिले आंकड़ों के अनुसार, 16 सितंबर से अब तक 82,000 से अधिक लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया है, जिनमें 30 से 44 वर्ष आयु वर्ग वालों की संख्या सबसे अधिक है। वेबसाइट पर बुधवार दोपहर एक बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 30 से 44 आयु वर्ग के 40,320; 18 से 29 आयु वर्ग के 21,751; 45 से 59 आयु वर्ग के 18,160 और 60 वर्ष से अधिक आयु के 2,592 लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया है। इनमें 47,094 महिलाएं, 35,726 पुरुष और 12 ट्रांसजेंडर हैं। इनमें सबसे अधिक संकल्प महाराष्ट्र (23,369), उसके बाद मध्य प्रदेश (18,847) और तेलंगाना (11,564) से प्राप्त हुये हैं। लोगों ने सबसे ज्यादा गुर्दा, हृदय, यकृत, फेफड़े और आंत दान करने की इच्छा जताई है।
एनओटीटीओ के निदेशक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि जो लोग अंगों के काम नहीं करने की बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें बचाने के लिए अंगों की काफी जरूरत है। -
ग्वालियर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ग्वालियर किले में स्थित स्कूल की स्थापना 1897 में सिंधिया परिवार द्वारा की गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया स्कूल के शासी मंडल के अध्यक्ष हैं। सिंधिया ने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री आएंगे और हमारे देश की अग्रणी संस्था-सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ के अवसर की शोभा बढ़ाएंगे। हम सभी आभारी हैं कि वह हमारे संस्थान का दौरा कर रहे हैं। मैं इस कार्यक्रम के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं।" कार्यक्रम के एक आयोजक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। -
नई दिल्ली। सरकार ने 11 लाख से ज्यादा रेलवे कर्मचारियों को एक हजार 968 करोड़ रुपये से ज्यादा के उत्पादकता बोनस को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी पात्र अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस को मंजूरी दे दी। इनमें ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन के गार्ड, स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन और तकनीशियन सहायक शामिल हैं। वर्ष 2022-23 में रेलवे का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष में एक सौ पचास करोड़ टन से अधिक का रिकॉर्ड माल का परिवहन किया और लगभग साढ़े छह अरब यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी। इस फैसले से 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अब सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनधारकों की महंगाई राहत (डीआर) बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगी।सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल के इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई, 2023 से लागू होगा। महंगाई भत्ते में यह वृद्धि उस फॉर्मूले के मुताबिक है जो सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं पर आधारित है।
-
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष 2024-25 के छह रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद नई दिल्ली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मसूर के लिए प्रति क्विंटल 425 रुपये की उच्चतम वृद्धि को मंजूरी दी गई है, इसके बाद सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि गेहूं और कुसुम के लिए 150-150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। श्री ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट ने जौ के लिए 115 रुपये प्रति क्विंटल और चने के लिए 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को भी मंजूरी दे दी है।
श्री ठाकुर ने कहा कि विपणन वर्ष 2024-25 के लिए अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य को कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय करने की घोषणा के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि सरकार खाद्य सुरक्षा बढ़ाने, किसानों की आय बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए तिलहन, दलहन और बाजरा की दिशा में फसल विविधीकरण को बढ़ावा दे रही है। -
मुंबई. भारत में सेवानिवृत्ति व्यवस्था में पिछले साल के मुकाबले कुछ सुधार जरूर हुआ है। हालांकि, इसके बावजूद इस मामले में किये गये कुल 47 देशों में सेवानिवृत्ति आय व्यवस्था के विश्लेषण में दक्षिण एशियाई देश 45वें स्थान पर है। पंद्रहवें सालाना मर्सर सीएफए इंस्टिट्यूट ग्लोबल पेंशन इंडेक्स (एमसीजीपीआई) के अनुसार, भारत का कुल सूचकांक मूल्य 2022 में 44.5 से बढ़कर इस साल 45.9 हो गया। इस आधार पर विश्लेषण में शामिल 47 सेवानिवृत्ति आय प्रणालियों में भारत 45वें स्थान पर है। मुख्य रूप से पर्याप्त सेवानिवृत्ति आय और टिकाऊ व्यवस्था से संबद्ध उप-सूचकांकों में सुधार से भारत की रैंकिंग सुधरी है। नीदरलैंड का समग्र सूचकांक मूल्य (85.0) सबसे अधिक है। इसके बाद क्रमश: आइसलैंड (83.5) और डेनमार्क (81.3) का स्थान है। वहीं अर्जेंटीना का सूचकांक मूल्य सबसे कम (42.3) रहा। इस वर्ष, वैश्विक पेंशन सूचकांक के तहत दुनियाभर में 47 सेवानिवृत्ति आय प्रणाली का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। इन देशों में दुनिया की 64 प्रतिशत आबादी रहती है। वैश्विक पेंशन सूचकांक में पर्याप्त सेवानिवृत्ति आय, उसका टिकाऊ बने रहना तथा ईमानदार व्यवस्था जैसे उप-सूचकांकों के भारांश औसत का उपयोग किया जाता है। वर्ष 2023 के वैश्विक पेंशन सूचकांक में तीन नई सेवानिवृत्ति आय प्रणालियों को शामिल किया गया है। ये देश हैं... बोत्सवाना, क्रोएशिया और कजाकिस्तान। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि घटती जन्म दर ने लंबी अवधि में कई अर्थव्यवस्थाओं और पेंशन प्रणालियों पर दबाव डाला है। इससे इटली और स्पेन जैसे देशों में इस मामले में टिकाऊ व्यवस्था को लेकर अंक पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। हालांकि, चीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और जापान सहित कई एशियाई देशों ने इस मामले में पिछले पांच साल में अपने अंक में सुधार को लेकर सुधारात्मक कदम उठाये हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सेवानिवृत्ति आय प्रणाली में कर्मचारी पेंशन योजना, निर्धारित अंशदान आधारित कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) और नियोक्ता-प्रबंधित पेंशन योजनाएं शामिल हैं, जो योगदान आधारित है। इसमें कहा गया है कि सरकारी योजनाएं सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में शुरू की गई हैं। इसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को लाभ पहुंचाना है।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को प्राप्त डिग्री और अर्जित कौशल के बीच अंतर को पाटने को लेकर हुनर की कमी के बारे में पूरा खाका तैयार करने की आवश्यकता बतायी। प्रधान ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग, शिक्षा जगत और नीति-निर्माताओं को एक साथ काम करना होगा और कौशल विकास को एक जन-आंदोलन का रूप देना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 ने डिग्री और योग्यता को मिलाकर एक मिश्रित मॉडल के लिये कदम उठाया है। इसे लचीला और छात्रों की पसंद के अनुसार बनाया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधान ने प्राप्त डिग्री और कौशल के बीच अंतर पाटने के लिये हुनर की कमी के बारे में पूरा खाका तैयार करने की आवश्यकता बतायी।'' उन्होंने इस मौके पर ‘इंडिया स्किल्स' 2023-24 भी पेश किया और कार्यक्रम में ‘वर्ल्ड स्किल्स' 2022 विजेताओं को सम्मानित किया। मंत्री ने सभी को केवल डिग्री हासिल करने के बजाय योग्यता बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान की याद दिलाई। उन्होंने रोजगार पाने में सहायक कौशल हासिल करने की बात कही। इससे कार्यबल की बाजार में स्वीकार्यता बढ़ेगी।
-
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक महिला ने लगातार रोने और उसे सोने नहीं देने पर अपनी दो साल की भतीजी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को हनुमानताल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजीव नगर इलाके में हुई और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी एम. द्विवेदी ने कहा कि मोहम्मद शकील की बेटी दोपहर में लापता हो गई। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने लड़की की तलाश की और उसका पता नहीं चलने पर पुलिस से संपर्क किया। द्विवेदी ने कहा कि इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद लापता लड़की के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने शकील घर में बच्ची की तलाश शुरू की और उसका शव सोफे के नीचे मिला।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शकील अपने भाइयों के साथ एक ही घर में रहते हैं।
द्विवेदी ने कहा कि सोमवार दोपहर बच्ची अपनी आरोपी चाची के कमरे में गई। दोनों ने साथ में खाना खाया और बाद में बच्ची की आरोपी चाची ने उसे अपनी मां के पास जाने के लिए कहा क्योंकि वह सोना चाहती थी। जब लड़की ने कमरे से बाहर जाने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मार दिया। उन्होंने बताया कि लड़की लगातार रोने लगी, जिससे उसकी आरोपी चाची अधिक नाराज हो गई और उसने कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को सोफे के नीचे छिपा दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। -
नयी दिल्ली. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास के अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ‘अग्निकुल कॉसमॉस' ने ‘सीरीज-बी' वित्तपोषण चरण में 200 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, जिसका उपयोग कंपनी की विस्तार योजनाओं में किया जाएगा। उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने का लक्ष्य रखने वाले स्टार्ट अप अग्निकुल ने यह जानकारी दी। अग्निकुल ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में अपने निजी लॉन्चपैड पर प्रक्षेपण यान ‘अग्निबाण सबऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर' का एकीकरण शुरू कर दिया है। अग्निकुल के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनाथ रविचंद्रन ने कहा, ‘‘हम इस साल के अंत तक प्रक्षेपण के परीक्षण की योजना बना रहे हैं।'' सीरीज-बी दौर में 200 करोड़ रुपये (दो करोड़ 67 लाख अमेरिकी डॉलर) जुटाने के बाद स्टार्टअप की कुल पूंजी अब चार करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गई है। रविचंद्रन ने कहा, ‘‘हमें उस प्रौद्योगिकी के बारे में काफी जानकारी हो गई है जो हमें अंतरिक्ष तक पहुंचाने में मदद करेगी। अब जब अनुसंधान कर लिया गया है और विकास के अधिकतर जोखिम को दूर कर लिया गया है, तो हम विस्तार पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। हम सिर्फ अगले कुछ प्रक्षेपण के बारे में नहीं सोच रहे, बल्कि लगभग 50-60 प्रक्षेपणों के बारे में सोच रहे हैं।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव सुधांश पंत ने मंगलवार को कहा कि पशुजन्य बीमारियां चिंता का विषय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गत तीन दशक में जितनी भी नयी बीमारियां सामने आईं और लोगों को प्रभावित किया है, उनमें से 75 प्रतिशत बीमारियां पशुजन्य हैं। ‘मानव-वन्यजीव संबंध में संवर्धित पशुजन्य बीमारियों की निगरानी' और ‘सर्पदंश विषाकता को नियंत्रित एवं रोकथाम करने की कार्य योजना'को प्रचारित करने के लिए आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पंत ने कहा कि पशुजन्य बीमारियों को लेकर सीमित ज्ञान, कौशल की कमी और सभी स्तरों पर नैदानिक सुविधा की कमी का नतीजा है कि पशुजन्य रोगाणुओं से होने वाली संक्रामक बीमारियों को नजरअंदाज किया जाता रहा। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘ सेंटर फॉर वन हेल्थ', ‘राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने किया।
पंत ने कहा, ‘‘पशुजन्य बीमारी चिंता का एक विषय है जो इन्सानों के साथ-साथ जानवरों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रही है। गत तीन दशक में नयी उभरीं संक्रामक बीमारियों में से 75 प्रतिशत बीमारियां पशुजन्य प्रकृति की हैं।'' उन्होंने कहा कि पशु जनित बीमारियों के विशेष कारकों और प्रक्रिया की समझ भविष्य की किसी भी महामारी से निपटने की तैयारी के लिए अहम है। कोविड-19 महामारी के प्रभाव को रेखांकित करते हुए पंत ने कहा, ‘‘बीमारियों से निपटना मानव और पशुओं के नजरिये से भी अहम है क्योंकि अधिकतर सामने आ रही संक्रामक बीमारियां मानव-पशु संबंध और उनके साझा पर्यावरण का नतीजा है। अंतर संपर्क ने ‘एक स्वास्थ्य' के रुख की जरूरत को रेखांकित किया है जो प्रत्येक क्षेत्र में निहित पूरकता और शक्तियों का लाभ उठाने और एकीकृत, मजबूत और चुस्त प्रतिक्रिया प्रणाली तैयार करने में मदद करता है।'' स्वास्थ्य सचिव ने रेखांकित किया कि पशुजन्य बीमारियों के सामने आने के अलावा जीवाणुओं में प्रतिरोधक क्षमता का विकास भी उल्लेखनीय वैश्विक खतरा है। -
जम्मू. जम्मू स्थित प्राचीन रणबीरेश्वर मंदिर का एक हिस्सा बारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सोमवार की सुबह ध्वस्त हो गया। मंदिर के प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रहे धर्मार्थ ट्रस्ट ने यह जानकारी दी। ट्रस्ट ने बताया कि घटना में किसी की जान नहीं गई है और न ही कोई घायल हुआ है।
धर्मार्थ ट्रस्ट के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ यह जम्मू का प्राचीन मंदिर है। यह 200 वर्ष पुराना है। बारिश के बीच आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया।'' उन्होंने बताया कि आपदा राहत कर्मी मौके पर मौजूद हैं।
घटना के बाद जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने शहर के सभी धार्मिक स्थलों के ढांचों की मजबूती की समीक्षा कराने की योजना बनाई है। धार्मिक ढांचों की मजबूती की समीक्षा कराने का निर्णय महापौर रजिंदर शर्मा ने किया।
महापौर ने बताया, ‘‘ इमारतों की मजबूती का मुद्दा हमेशा रहता है। हम जम्मू शहर में आने वाले प्रत्येक धार्मिक ढांचे की मजबूती का ऑडिट कराएंगे। '' उन्होंने कहा कि जेएमसी आयुक्त को सभी मंदिरों, मस्जिदों,गुरुद्वारा, गिरिजाघरों और अन्य धार्मिक ढांचों की मजबूती की समीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है। रणबीरेश्वेर मंदिर नए सचिवालय के नजदीक शालीमार रोड पर स्थित है और इसका निर्माण महाराजा रणबीर सिंह ने 1883 में कराया था। - नयी दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल), मुंबई के साथ भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के लिए 310 करोड़ रुपये की लागत से पहले प्रशिक्षण जहाज के निर्माण के वास्ते अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। मंत्रालय ने कहा कि यह एकीकृत हेलीकॉप्टर क्षमताओं के साथ पहला समर्पित प्रशिक्षण मंच होगा, जो तटरक्षक बल और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षु अधिकारियों को बुनियादी समुद्री प्रशिक्षण प्रदान करेगा। उसने कहा उन्नत और आधुनिक उच्च तकनीक निगरानी और सतर्कता प्रणालियों वाला यह प्रशिक्षण जहाज समुद्र तट और अपतटीय संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए समुद्र में चुनौतियों पर आईसीजी कैडेट को गहरी समझ और विशेषज्ञता प्रदान करेगा। मंत्रालय के अनुसार, ‘‘अधिकांश उपकरण और प्रणालियां सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) सहित स्वदेशी विनिर्माताओं से प्राप्त की जाएंगी। इस परियोजना में तीन वर्ष की अवधि में महत्वपूर्ण रोजगार पैदा करने की परिकल्पना की गई है।'' उसने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' के उद्देश्यों को पूरा करते हुए, यह अनुबंध स्वदेशी जहाज निर्माण क्षमता को भी बढ़ावा देगा और समुद्री आर्थिक क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर 'मन की बात' कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 106वीं कड़ी होगा।
लोग NaMo ऐप या MyGov ओपन फोरम पर अपने विचार साझा कर सकते हैं। वे टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 भी डायल कर सकते हैं और प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह फ़ोन लाइन 27 अक्टूबर तक खुली रहेंगी। लोग 1922 पर मिस्ड कॉल देकर एसएमएस लिंक प्राप्त कर प्रधानमंत्री को सीधे अपने सुझाव भेज सकते है। -
नई दिल्ली। इस्राइल से ऑपरेशन अजेय के तहत 286 यात्रियों को लेकर पांचवीं उड़ान कल रात नई दिल्ली पहुंची। इनमें नेपाल के 18 नागरिक भी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने हवाई अड्डे पर इन यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत, इस्राइल में युद्ध क्षेत्र से करीब 18 हजार भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजेय चला रहा है।
इस्राइल पर हमास के 7 अक्टूबर को किये गये हमले के बाद आतंकी समूह हमास और इस्राइल के बीच युद्ध बारहवें दिन में प्रवेश कर गया है।इस्राइल गाजा पट्टी पर जमीनी हमले की तैयारी के बीच हवाई हमले कर रहा है। उधर हमास की ओर से भी रॉकेट दागे जा रहे हैं। इस बीच इस्राइल और लेबनान सीमा पर भी तनाव बढ़ रहा है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज इस्राइल की यात्रा पर जा रहे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इनेमुल मैक्रों ने कहा है कि वे भी जल्द ही इस्राइल जाएंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस गाजा में मानवीय आपदा रोकने में मदद करने का इच्छुक है। - विरुधुनगर. तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी गांव में दो अलग-अलग पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस, दमकल एवं बचाव सेवा कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की कोशिश की। उन्होंने बताया, ‘‘रंगापलयम की पटाखा फैक्टरी में अचानक हुए धमाके के बाद घटनास्थल से सात जले हुए शव मिले हैं और उनकी पहचान अबतक नहीं हो पाई है।'' अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि मरने वाले लोग मजदूर हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से जख्मी हालत में निकाले गए तीन अन्य लोगों की भी बाद मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की इस बड़ी घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है जिसमें 12 महिला मजदूर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब श्रमिकों ने दोपहर को पटाखों का परीक्षण किया और उसे निकली चिंगारी उससे सटे क्षेत्र में रखे पटाखों में लगी जिससे एक विस्फोट हुआ। पुलिस ने बताया कि पटाखा फैक्टरी में आग लगने की दूसरी घटना किचन्याकानपट्टी गांव में हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय वेम्बु के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि दो महिला श्रमिकों को बचाया गया है और उन्हें इलाज के लिए श्रीविल्लुपुत्तुर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
-
पुणे. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने मंगलवार को कहा कि अब तक 1,000 से 1,200 भारतीयों को इजराइल से विशेष उड़ानों से भारत वापस लाया गया है। सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल ने भी जवाबी सैन्य कार्रवाई की, जिसके बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे मुरलीधरन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इजराइल में लगभग 20,000 भारतीय हैं और उन सभी को भारतीय दूतावास में अपना पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है ताकि अगर उन्हें वहां से निकालना पड़े तो उनके स्थान के बारे में जानना आसान हो जाए। उन्होंने कहा कि दूतावास में पंजीकरण कराने वाले सभी लोग जरूरी नहीं कि भारत लौटना चाहते हों।
मंत्री ने कहा, लेकिन, हमारे लिए, पंजीकरण प्रक्रिया फायदेमंद है क्योंकि हम इजराइल में इन भारतीयों के सटीक स्थानों की पहचान करने में सक्षम होंगे। जीपीआरएस प्रौद्योगिकी का उपयोग करके, हमने इजराइल में उन स्थानों का पता लगाया है, जहां भारतीय हैं। हम जानते हैं कि तेल अवीव, गाजा और अश्कलोन में कितने भारतीय हैं।'' यह पूछे जाने पर कि गाजा में कितने भारतीय फंसे हुए हैं, मुरलीधरन ने कहा, ‘‘बहुत कम। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें उन्हें निकालना है, तो हम ऐसा कर सकते हैं क्योंकि हमें उनके स्थानों के बारे में जानकारी है। -
बेंगलुरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने मंगलवार को बैंगलोर विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें प्रदान की गयी मानद उपाधि हाल में चंद्रयान-3 और आदित्य एल1 मिशन प्रक्षेपित करने वाले टीम सदस्यों को समर्पित की। उन्होंने एक वीडियो संदेश भेजा क्योंकि वह काम से जुड़ी व्यस्तताओं के कारण मानद उपाधि प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय के 58वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में स्वयं उपस्थित नहीं हो पाए। सोमनाथ ने दीक्षांत समारोह में दिखाए गए वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं प्रत्येक वैज्ञानिक और इंजीनियर तथा तकनीशियनों, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के उन कर्मियों की ओर से बैंगलोर विश्वविद्यालय के प्रेम और स्नेह की भावना के साथ प्रदान की गयी मानद उपाधि स्वीकार करता हूं जिन्होंने हाल में चंद्रयान के साथ ही आदित्य-एल1 जैसे मिशन के जरिए भारत को गौरवान्वित किया है।'' सोमनाथ ने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी का ध्यान हमेशा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने पर केंद्रित रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज यह भी कहना चाहता हूं कि अंतरिक्ष विभाग तथा इसरो का काम अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के फायदे आम आदमी तक पहुंचाने पर हमेशा केंद्रित रहता है। इसके साथ ही हम देशभर के युवाओं को प्रेरित करने के लिए अन्वेषण, मानव अंतरिक्ष उड़ान, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आदि पर भी काम करते हैं।'' इसरो अध्यक्ष ने कहा,‘‘चंद्रयान-3 ने एक ऐसी उपलब्धि दिखायी है जो हमारे देश में विकसित प्रौद्योगिकी द्वारा संभव हुई है। मुझे लगता है कि भारत की शक्ति को दुनिया के सामने लाने के लिए यह निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी ने मंगलवार को वैज्ञानिकों से कहा कि वे 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने और 2040 तक पहले भारतीय को चंद्रमा पर भेजने का लक्ष्य रखें। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। मोदी ने गगनयान मिशन की तैयारियों और 21 अक्टूबर को निर्धारित अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली परीक्षण यान की पहली प्रदर्शन उड़ान की समीक्षा संबंधी बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। बयान में कहा गया, ‘‘बैठक में मिशन की तैयारी की समीक्षा की गई और 2025 में इसके प्रक्षेपण की पुष्टि की गई।''प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण प्रयासों के भविष्य की रूपरेखा तैयार की और वैज्ञानिकों से शुक्र ऑर्बिटर मिशन और मंगल लैंडर सहित विभिन्न अंतरग्रहीय मिशन की दिशा में काम करने का आग्रह किया। बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री ने हालिया चंद्रयान-3 और आदित्य एल1 मिशन सहित भारतीय अंतरिक्ष पहल की सफलता के मद्देनजर निर्देश दिया कि भारत को अब 2035 तक ‘भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन' स्थापित करने और 2040 तक चंद्रमा पर पहले भारतीय को भेजने सहित नए और महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए।'' इसमें बताया गया कि इस सोच को साकार करने के लिए अंतरिक्ष विभाग चंद्र अन्वेषण के लिए एक खाका तैयार करेगा। बयान में कहा गया, ‘‘इसमें चंद्रयान मिशन की एक श्रृंखला, अगली पीढ़ी के एक प्रक्षेपण यान (एनजीएलवी) का विकास, एक नए लॉन्च पैड का निर्माण, मानव-केंद्रित प्रयोगशालाओं और संबंधित प्रौद्योगिकियों की स्थापना शामिल होगी।'' अंतरिक्ष विभाग ने गगनयान मिशन का एक समग्र अवलोकन पेश किया, जिसमें ‘ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल' और प्रणाली दक्षता जैसी अब तक विकसित विभिन्न प्रौद्योगिकियों के बारे में बताया गया। इस बात पर गौर किया गया कि ‘ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल' (एचएलवीएम3) के तीन मानव रहित मिशन सहित लगभग 20 प्रमुख परीक्षणों की योजना बनाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की क्षमताओं पर विश्वास व्यक्त किया और अंतरिक्ष अन्वेषण में नई ऊंचाइयां छूने को लेकर देश की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
-
नयी दिल्ली. दिल्ली के शाहदरा के एम. एस. पार्क इलाके में दो हथियारबंद लोगों ने एक दुकान से नकदी और मोबाइल फोन लूट लिये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब नौ बजे हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त मोबाइल की दुकान में दो कर्मचारी मौजूद थे, तभी दो आरोपी पिस्तौल लहराते हुए अंदर घुसे और आधा दर्जन मोबाइल हैंडसेट और दराज में रखे दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है और आगे की जांच जारी है।
-
विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार की शाम को जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर, पथरी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर वासा गांव के पास हुई। पथरी पुलिस थाना प्रभारी बबीता सिंह ने बताया कि घटना के समय दोनों वाहनों में तीन-तीन लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल के दो सवारों और दूसरे वाहन के एक सवार की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
-
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गूगल और अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई से डिजिटल माध्यम से बातचीत की और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की भारत में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण परिवेश के विस्तार में भाग लेने की योजना पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि मोदी ने भारत में क्रोमबुक्स के विनिर्माण के लिए ‘एचपी' के साथ गूगल की साझेदारी की प्रशंसा की। उसने कहा, प्रधानमंत्री ने गूगल की 100 भाषा पहल की प्रशंसा की और कृत्रिम मेधा से जुड़े समाधानों को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के प्रयासों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने गूगल को सुशासन के लिए एआई समाधानों पर काम करने के लिए भी प्रेरित किया।'' मोदी ने गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र खोलने की गूगल की योजना का स्वागत किया। पीएमओ ने बताया कि पिचाई ने मोदी को ‘गूगल पे' और यूपीआई की पहुंच बढ़ाकर भारत में वित्तीय समावेशन में सुधार लाने की गूगल की योजनाआं के संबंध में जानकारी दी। मोदी ने गूगल को नयी दिल्ली में दिसंबर 2023 में भारत द्वारा आयोजित होने वाले एआई शिखर सम्मेलन पर आगामी वैश्विक साझेदारी में योगदान देने के लिए भी आमंत्रित किया। -
आइजोल/नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। इनमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ललसावता का नाम भी शामिल है। पार्टी की ओर से पहले 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई और फिर देर शाम शेष बची एक सीट पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। उम्मीदवारों की सूची उस दिन जारी की गई, जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मिजोरम के दौरे पर थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ललसावता को आइजोल पश्चिम-3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। आइजोल पूर्व-1 से ललसंगलरा रातले, आइजोल पश्चिम-1 से आर. ललबियाकथांगा और पलाक से आईपी जूनियर को उम्मीदवार बनाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रमुख ललरेमरुता रेंथलेई ने बताया कि पार्टी उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में औपचारिक रूप घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों की इस सूची में चार मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने देर शाम लूंगलेई दखिण सीट से मरियम एल हरंगचल को प्रत्याशी घोषित किया।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बताया कि भाजपा जल्द अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट और मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट पहले ही सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं। मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा तथा तीन दिसंबर को मतगणना होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीती थीं तो जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस को पांच सीटें हासिल हुई थीं। -
नयी दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए चलती ट्रेन में चालक को अकेला छोड़कर सहायक चालक द्वारा इंजन डिब्बे के निरीक्षण की सदियों पुरानी प्रथा को बंद करने का निर्णय लिया है। ट्रेन चालकों या लोको पायलट (एलपी) ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उन्नत और आधुनिक केबिन (इंजन) के मद्देनजर इंजन के अंदर अनेक मशीनी कंपार्टमेंट का मानवीय निरीक्षण अप्रचलित प्रक्रिया हो चुकी है। बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में कहा, सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए सक्षम प्राधिकारी ने फैसला किया है कि एएलपी या सहायक एलपी द्वारा चलती ट्रेन में प्रत्येक न्यूट्रल सेक्शन में मशीन कक्ष/हाई टेंशन कंपार्टमेंट का निरीक्षण रोका जा सकता है।
-
त्रिशूर। केरल के त्रिशूर जिले में ओल्लुर के समीप एक नदी में नहाने गए चार कॉलेज छात्र सोमवार को डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सैयद हुसैन (20), निवेद कृष्णा (20), एबी जॉन (19) और अर्जुन (20) जिले में मनाली नदी के किनारे कैनूर चीरा पर डूब गए।
पुलिस के मुताबिक, अर्जुन सेंट एलॉयसियस कॉलेज का छात्र था, जबकि तीन अन्य छात्र त्रिशूर के सेंट थॉमस कॉलेज के थे। पुलिस ने बताया, घटना सोमवार दोपहर की है। स्थानीय निवासी घटना के दौरान वहां मौजूद थे और उन्होंने हमें इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि छात्र नदी में नहाने गए थे। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय निवासियों और पुलिस ने खोज अभियान चलाया और छात्रों के शव नदी से बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि शवों को अस्पताल ले जाया गया है और कल (मंगलवार को) पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।





.jpg)







.jpg)


.jpeg)










