- Home
- देश
-
नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने शनिवार को नूंह में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं का निलंबन 8 अगस्त तक बढ़ा दिया। यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश से मिली।आधिकारिक आदेश में कहा गया कि पलवल जिले में इन दोनों सेवाओं का निलंबन 7 अगस्त शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है।विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर 31 जुलाई को नूंह में हुई झड़प के बाद मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। बाद में यह झड़प गुरुग्राम और राज्य के अन्य जिलों में फैल गई। झड़पों में छह लोगों की मौत हो गई है।मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं का निलंबन बढ़ाने का आदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एन प्रसाद ने शनिवार शाम को जारी किया। हरियाणा सरकार ने इससे पहले मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था और बाद में इसे 5 अगस्त तक बढ़ा दिया था।आदेश में कहा गया, ‘यह आदेश जिला नूंह के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए बढ़ाया गया है और 08.08.2023 (रात 11:59 बजे) तक लागू रहेगा।’वहीं, एक अलग आदेश में, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने कहा, ‘यह आदेश जिला पलवल, हरियाणा के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था की किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए बढ़ाया गया है, और 07.08.2023 (शाम पांच बजे) तक लागू रहेगा।’
-
नई दिल्ली।. मौसम विभाग ने अगले चार दिन के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल के उप-हिमालय क्षेत्र और सिकिम्म के अलग अलग जगहों में तेज से अधिक तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मध्यप्रदेश और इसके आस-पास के इलाकों में निम्न दाबाब वाले क्षेत्र, गुजरात और इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में एक बवंडर उठने, उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू के इलाकों में पश्च्मिी विक्षोब के कारण अगले सप्ताह भी बारिश जारी रहेगी।
हिमाचल प्रदेश में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज से राज्य को अगले चार दिनों तक बारिश से राहत मिलेगी। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बुधवार तक तेज से अधिक तेज बारिश जारी रहने के आसार हैं।पूर्वोत्तर के अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड और मणिपुर के अलग-अलग जगहों पर अगले चार दिन तेज से अधिक तेज बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली में एक दिन पहले हुई बारिश के बाद आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटे में शहर में 54 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है। - नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश क्षेत्र था। भूकंप रात 9:31 बजे अफगानिस्तान के पहाड़ी इलाकों में आया और भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निवासियों को इसके तुरंत बाद झटके महसूस हुए। दिल्ली के पास स्थित नोएडा में एक ऊंचे अपार्टमेंट में रहने वाली प्रीति शंकर ने कहा, "रात लगभग 9:30 बजे दो बार भूकंप आया।" राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 36.38 डिग्री उत्तर अक्षांश और 70.77 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद है कि सभी सुरक्षित हैं।" दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्लीवासियों, हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं! किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 डायल करें।"
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट परियोजना के अंतर्गत 6.4 लाख गांवों को ब्रॉडबैंक संपर्क से जोड़ने के लिए 1.39 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल भारतनेट परियोजना के अंतर्गत 1.94 लाख गांवों को जोड़ा जा चुका है और शेष गांवों को ढाई साल में जोड़ने की संभावना है। एक सूत्र ने कहा, “मंत्रिमंडल ने शुक्रवार शाम को हुई बैठक में देश के सभी गांवों में ऑप्टिकल फाइबर आधारित कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए 1,39,579 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।” अंतिम छोर तक संपर्क बीएसएनएल की शाखा भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) ग्राम स्तरीय उद्यम (वीएलई) के साथ मिलकर उपलब्ध कराएगी। सूत्रों ने बताया, “स्थानीय उद्यमियों की मदद से फाइबर को घर-घर पहुंचाने के मॉडल को एक प्रायोगिक परियोजना के सफल समापन के बाद अंतिम रूप दिया गया।” इस परियोजना के तहत घरों को जोड़ने के लिए आवश्यक उपकरण और अतिरिक्त फाइबर बीबीएनएल द्वारा प्रदान किए जाते हैं, और स्थानीय उद्यमियों को नेटवर्क के रखरखाव का काम सौंपा गया है। एक सूत्र ने कहा, “लगभग 60,000 गांवों के लिए चलाई गई प्रायोगिक परियोजना में लगभग 3,800 उद्यमी शामिल थे, जिन्होंने 3.51 लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराए। प्रति घर औसत डेटा खपत प्रति माह 175 गीगाबाइट दर्ज की गई है।” यह परियोजना बीबीएनएल और वीएलई के बीच 50 प्रतिशत राजस्व-साझाकरण के आधार पर शुरू की जा रही है, और मासिक ब्रॉडबैंड योजना की कीमत 399 रुपये से शुरू होती है। सूत्रों के अनुसार, देशभर में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) की 37 लाख रूट किलोमीटर (आरकेएम) फैली हुई है, जिसमें से बीबीएनएल ने 7.7 आरकेएम बिछाई है।
-
भुवनेश्वर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के बहुप्रतीक्षित कामाख्यानगर-दुबुरी चार लेन खंड का उद्घाटन किया। ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर भुवनेश्वर पहुंचे शाह ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी और “भारत रत्न” गोपीनाथ बोरदोलोई को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने कहा कि गोपीनाथ बोरदोलोई की वजह से आज संपूर्ण पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत का हिस्सा है। शाह ने कहा, “असम के पहले मुख्यमंत्री बोरदोलोई ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने में अपार योगदान दिया।” केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य सरकार और ओडिशा के "लोकप्रिय" मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र ने कामाख्यानगर और दुबुरी को जोड़ने वाले 51 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन करने के लिए 761 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा, यह सड़क खनिज से समृद्ध अंगुल और ढेंकनाल जिलों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का काम करेगी।" राष्ट्रीय राजमार्गों को राष्ट्र की "भाग्य-रेखा" बताते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं पर जोर दिया है, क्योंकि ये किसी क्षेत्र का भाग्य बदल देती हैं। शाह ने कहा, “ओडिशा की तरह, गुजरात के लोग भी भगवान जगन्नाथ की पूजा करते हैं। पांच अगस्त, 2019 को मोदी ने अनुच्छेद-370 के प्रावधान निरस्त करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था। इस अवसर पर, मैं देश के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं।” उन्होंने कहा, "नक्सली खतरे पर काबू पा लिया गया है और वामपंथी उग्रवाद में गिरावट आई है। ओडिशा सरकार ने नक्सलियों से लड़ने के लिए हमेशा केंद्र का समर्थन किया है।” शाह ने पटनायक के साथ कालाहांडी जिले में लादुगांव रोड पर मोटेर से बान्नेर के बीच के हिस्से को चौड़ा करने और मजबूत बनाने संबंधी परियोजना की आधारशिला भी रखी। कार्यक्रम भुवनेश्वर में राज्य सचिवालय, लोक सेवा भवन के सम्मेलन केंद्र में आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा के मंत्री प्रफुल्ल कुमार मलिक भी उपस्थित थे। शुक्रवार रात भुवनेश्वर पहुंचे शाह का शनिवार को राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ वामपंथी उग्रवाद और आपदा प्रबंधन पर समीक्षा बैठक करने का कार्यक्रम है। दोपहर बाद, शाह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त राज्य पदाधिकारियों के साथ 2024 में होने वाले अगले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों व रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में देश का पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला कंपाउंड टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से ही सफलता मिली । भारतीय महिला कंपाउंड टीम की सदस्य ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने शुक्रवार को बर्लिन में विश्व चैम्पियनशिन फाइनल में मेक्सिको को हराकर इतिहास रचा । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, गर्व का पल कि हमारी कंपाउंड महिला टीम ने बर्लिन में विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया । हमारे चैम्पियनों को बधाई ।'' उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से यह असाधारण नतीजा निकला ।'
-
नई दिल्ली। सरकार ने देशभर में 6 लाख 40 हजार गांवों में भारत नेट के विस्तार के लिए एक लाख 39 हजार 579 करोड रूपये आवंटित किये हैं। संचार मंत्रालय ने बताया कि भारत नेट की विस्तार परियोजना लगभग दो साल में पूरी हो जाएगी। मंत्रालय ने कहा है कि देश के 60 हजार ग्राम पंचायत गांवों में आठ महीने में प्रायोगिक परियोजना की सफलता के बाद विस्तार परियोजना शुरू करने का फैसला किया गया। संचार मंत्रालय ने बताया कि भारत नेट, प्रायोगिक परियोजना के तहत एक लाख 94 हजार गावों में पहुंच गया है और अब तक 5 लाख 67 हजार घरों में भारत नेट कनेक्शन सक्रिय हो गया है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि विस्तार कार्यक्रम से लगभग दो लाख 50 हजार रोजगार भी उपलब्ध होंगे।
मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत नेट विश्व के सबसे बडे ग्रामीण ब्रॉड बैंड संपर्क कार्यक्रमों में से एक है। इसे भारत संचार निगम लिमिटेड सहित केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाने के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि केंद्र शासित प्रदेश अमृत काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से जम्मू-कश्मीर में एक व्यवस्था स्थापित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 के कार्यकाल में श्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और अब रोजगार और विकास को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। श्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि श्री मोदी ने हर दो महीने में लद्दाख के किश्तवाड़ और लेह के दूर-दराज के इलाकों सहित जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटा दिया गया था।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलगाववाद और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने वाली भेदभावपूर्ण व्यवस्था को समाप्त किया था। -
नई दिल्ली। चन्द्रयान-3 चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रविष्ट हो गया है। चंद्रयान-3 ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अंतरिक्ष यान को बेंगलुरु में मिशन ऑपरेशंस कॉम्प्लेक्स से सफलतापूर्वक कमांड दिया गया था। अगला ऑर्बिट रिडक्शन अभियान कल रात लगभग 11 बजे निर्धारित है। अगस्त के पहले सप्ताह में, यान चंद्रमा के चारों ओर 5 से 6 परिक्रमाएँ पूरी करेगा और फिर धीरे-धीरे 100 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में पहुंच जाएगा। अगले दस दिनों में, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र के भीतर एक सटीक लैंडिंग स्थल निर्धारित किया जाएगा। 23 अगस्त के आसपास, लैंडर ऑर्बिटर से अलग हो जाएगा और चंद्रमा पर दिन के उजाले के आधार पर सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास शुरू करेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो लैंडिंग सितंबर के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी। चंद्रमा पर एक दिन पृथ्वी के 29 दिन के बराबर है।
-
-ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम् (स्मारक पट्टिकाएँ) स्थापित किए जाएंगे
-अमृत वाटिका के निर्माण के लिए, अमृत कलश यात्रा में देश के विभिन्न कोनों की मिट्टी दिल्ली लाई जाएगीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उनकी स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिकाएं) स्थापित किये जायेंगे। यह जानकारी आज नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण और दूरसंचार विभाग के सचिव श्री अपूर्व चंद्रा, संस्कृति सचिव श्री गोविंद मोहन और युवा कार्यक्रम सचिव श्रीमती मीता राजीवलोचन द्वारा आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में साझा की गई। इस अवसर पर प्रसार भारती के सीईओ श्री गौरव द्विवेदी भी उपस्थित थे।संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, श्री अपूर्व चंद्रा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश; आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश' शुरू किया जा रहा है। श्री अपूर्व चंद्रा ने बताया कि वीरों को श्रद्धांजलि के रूप में शिलाफलकम स्थापित करना, मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन; मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रमुख घटक हैं। उन्होंने कहा कि इस साल भी हर घर तिरंगा का आयोजन किया जाएगा, लेकिन इसे मेरी माटी मेरा देश के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में मनाया जाएगा। सचिव ने अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने और इसे देश के हर कोने तक ले जाने में मीडिया की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।संस्कृति सचिव श्री गोविंद मोहन ने अपनी प्रस्तुति में बताया कि अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षा बलों को समर्पित शिलाफलकम् की स्थापना जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ पंच प्राण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल होंगी, जो हमारे वीरों के वीरतापूर्ण बलिदानों का सम्मान करती हैं। गाँव, पंचायत, ब्लॉक, कस्बे, शहर, नगर पालिका आदि के स्थानीय वीरों के बलिदान की भावना को सलाम करने वाली शिलाफलकम या स्मारक पट्टिकाएँ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित की जायेंगी। इसमें उस क्षेत्र से संबंधित उन लोगों के नाम के साथ प्रधानमंत्री का संदेश होगा, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था।श्री गोविंद मोहन ने कहा कि यह अभियान; 'आजादी का अमृत महोत्सव' का समापन कार्यक्रम है, जो 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ था और इसके तहत पूरे भारत में 2 लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। इन कार्यक्रमों में व्यापक जन-भागीदारी देखी गई है। 9 से 30 अगस्त, 2023 तक, 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के अंतर्गत गांव और ब्लॉक स्तर, स्थानीय शहरी निकायों के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।विस्तृत विवरण देते हुए संस्कृति सचिव ने कहा कि सामूहिक भागीदारी (जनभागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट https://merimaatimeraदेश.gov.in लॉन्च की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करके, वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्राण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं। एक बार प्रतिज्ञा लेने के बाद, भागीदारी का एक डिजिटल प्रमाणपत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। पिछले वर्ष, "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम ने, सभी की भागीदारी से शानदार सफलता प्राप्त की थी। इस वर्ष भी, हर घर तिरंगा 13 से 15 अगस्त, 2023 के बीच मनाया जाएगा। भारतीय हर जगह राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं, तिरंगे के साथ सेल्फी ले सकते हैं और हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। ( harghartiranga.com )।युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की सचिव श्रीमती मीता राजीवलोचन ने बताया कि राष्ट्रव्यापी अभियान का विवरण https:// yuva.gov.in/meri_maati_mera_देश पोर्टल पर देखा जा सकता है। पोर्टल में न केवल मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों पर प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध होगी, बल्कि युवा सेल्फी और पौधरोपण जैसी अपनी गतिविधियों को इस वेबसाइट पर अपलोड करके भी इस पोर्टल के माध्यम से अभियान में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अभियान में उत्साह के साथ भाग लेने और हमारी मातृभूमि के वीरों को श्रद्धांजलि देने के राष्ट्रव्यापी प्रयास में शामिल होने का आग्रह किया।प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री गौरव द्विवेदी ने आकाशवाणी, दूरदर्शन और प्रसार भारती के अन्य डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से मेरी माटी मेरा देश अभियान के मीडिया कवरेज का विवरण दिया।'मेरी माटी मेरा देश' अभियान 9 अगस्त को शुरू होगा, जिसके तहत 15 अगस्त, 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके बाद के कार्यक्रम 16 अगस्त, 2023 से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर होंगे। समापन समारोह कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 30 अगस्त, 2023 को निर्धारित है। - देहरादून/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लापता हो गए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर गौरीकुंड हादसे की जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने ‘ बताया कि गुरुवार को मध्य रात्रि के बाद तेज बारिश के दौरान गौरीकुंड से कुछ मीटर दूर डाट पुलिया में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण मलबे के साथ तीन दुकानें बह गईं, जिससे उसमें रह रहे तीन लोगों की मौत हो गई।रजवार के मुताबिक, हादसे में बही दो दुकानों और एक खोखे में कुल 19 लोग रह रहे थे, जिनमें से 16 लापता हैं और उनकी तलाश जारी है।उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर रात में ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था और तीन लोगों के शव घटनास्थल से करीब 50 मीटर नीचे बह रही मंदाकिनी नदी से बरामद किए गए।रजवार के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और अन्य एजेंसियां नदी में तथा उसके किनारे युद्धस्तर पर तलाश अभियान चला रही हैं।घटनास्थल पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने कहा कि भारी बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास पहाड़ से अभी भी रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं।इस बीच, मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर गौरीकुंड हादसे के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और वहां राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से गौरीकुंड क्षेत्र में जल्द से जल्द हर संभव मदद पहुंचाने के लिए भी कहा।मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में जारी बारिश से उपजे हालात का जायजा भी लिया और प्रमुख नदियों के जलस्तर के बारे में जानकारी हासिल की।उन्होंने कहा कि नदियों का जलस्तर बढ़ने से जहां भी बाढ़ की समस्या आ रही है, उन सभी स्थानों को खाली किया जाए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।मुख्यमंत्री ने भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील इलाकों के आसपास बनी इमारतों एवं कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए।धामी ने कहा कि गौरीकुंड में हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है और लापता लोगों को ढूंढने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हादसे में मृतक एवं लापता लोगों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है।इस दौरान, मुख्यमंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।उधर, उत्तराखंड के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का दौर जारी रहा। सर्वाधिक बारिश बागेश्वर जिले में दर्ज की गई, जहां लीती में 131 मिलीमीटर, बागेश्वर में 77 मिलीमीटर, कपकोट में 70 मिलीमीटर और डंगोली में 67.5 मिलीमीटर पानी बरसा। वहीं, हरिद्वार के लक्सर में 90 मिलीमीटर, नैनीताल के हल्द्वानी में 86 मिलीमीटर, देहरादून के विकासनगर में 54 मिलीमीटर और ऋषिकेश में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
-
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटेमेला सिरिल रामाफोसा के आमंत्रण पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।ब्रिक्स एक अंतरराष्ट्रीय समूह है, जिसमें चीन, भारत, रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। पंद्रहवां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन इस साल 22 से 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में आयोजित होगा। दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स का मौजूदा अध्यक्ष है। पीएमओ ने बताया कि मोदी ने रामाफोसा के साथ बृहस्पतिवार को टेलीफोन पर बातचीत की और इसी दौरान दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया तथा उन्हें इसकी तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी। इसने कहा, "प्रधानमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और कहा कि वह शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग की अपनी यात्रा के लिए उत्सुक हैं।" बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का सकारात्मक आकलन किया, जिसमें 2023 में द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ भी शामिल है। बयान में कहा गया, "उन्होंने आपसी हितों के कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।" पीएमओ ने कहा, राष्ट्रपति रामाफोसा ने जी-20 की अध्यक्षता के तहत भारत की पहलों को अपना पूरा समर्थन दिया और कहा कि वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा को लेकर आशान्वित हैं। बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।बाद में मोदी ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति रामाफोसा से बात करके खुशी हुई। हमारे राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ मनाने के अवसर पर द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की। इस महीने के अंत में जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।" -
ग्वालियर . जिले के डबरा इलाके में बृहस्पतिवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की कथित रूप से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। डबरा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि थाना गिजौर्रा के सेमरी गांव से सूचना मिली कि एक महिला व पुरुष की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी मुरारी बघेल (35) ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी धर्मेन्द्र जाट के साथ देखकर गुस्सा हो गया और कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों की हत्या कर दी। बघेल ने बताया कि घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बघेल ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने ओडिशा में एक रेलवे स्टेशन और राजस्थान के तीन गांवों समेत चार गांव के नाम बदलने को अपनी मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राजस्थान के उदयपुर जिले की कनोड तहसील में स्थित “खिमवातों का खेड़ा” का नाम बदलकर “खिमसिंहजी का खेड़ा”, जोधपुर जिले की फलोदी तहसील में “बेंगती कला” का नाम बदलकर “बेंगती हरबुजी” और जालौर जिले की सायला तहसील में “भुंडवा” का नाम बदलकर “भांडवपुरा” करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया जा चुका है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित “अमानुल्लापुर” का नाम बदलकर जमुना नगर करने के लिए भी एनओसी दी गई है। गृह मंत्रालय ने ओडिशा के खोरधा मंडल में हरिदासपुर-पारादीप में "रत्नागिरी रोड रेलवे स्टेशन" का नाम बदलकर "उदयगिरी-रत्नागिरी रोड रेलवे स्टेशन" करने की भी मंजूरी दी है। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग से अनापत्ति लेने के बाद किसी स्थान या स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी देता है। इन संगठनों को यह पुष्टि करनी होती है कि उनके रिकॉर्ड में प्रस्तावित नाम से मिलता-जुलता कोई शहर या गांव नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि किसी राज्य का नाम बदलने के लिए संसद में साधारण बहुमत से संविधान संशोधन की आवश्यकता होती है। किसी गांव या कस्बे या स्टेशन का नाम बदलने के लिए कार्यकारी आदेश की जरूरत होती है।
- नयी दिल्ली. सरकार ने बुधवार को ‘स्टडी इन इंडिया' (एसआईआई) पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल के जरिये देश में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को मदद मिलेगी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस पोर्टल की शुरुआत की।जयशंकर ने इस मौके पर कहा, ‘‘इस पोर्टल की शुरुआत का उद्देश्य विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्रों का स्वागत करके भारत को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाना है। इससे हमें शिक्षा क्षेत्र में ‘ब्रांड इंडिया' की एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज कराने में भी मदद मिलेगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं पोर्टल के एकीकृत दृष्टिकोण पर ध्यान देता हूं जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पंजीकरण से लेकर वीजा अनुमोदन तक आवेदन प्रक्रियाओं को आसान बनाता है। इससे उनकी पूरी यात्रा सरल बनेगी और यह वांछित पाठ्यक्रम चुनने और संबंधित संस्थानों से प्रस्ताव प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करता है।'' जयशंकर ने कहा, ‘‘भारतीय नजरिये से, इसमें कोई संदेह नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों की मौजूदगी से घरेलू छात्रों को लाभ होगा। यह छात्रों को दुनिया से अधिक निकटता से जोड़ेगा और उन्हें वैश्विक कार्यस्थल के लिए बेहतर ढंग से तैयार करेगा। अन्य देशों के छात्रों के आपके साथ पढ़ने से उनकी संस्कृतियों, आदतों, परंपराओं और यहां तक कि सोच के बारे में बेहतर समझ पैदा होती है।'' शिक्षा मंत्री ने कहा कि पोर्टल का दृष्टिकोण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) से निर्देशित है। उन्होंने कहा, ‘‘एसआईआई पोर्टल भारत को एक पसंदीदा शिक्षा गंतव्य बनाने के साथ-साथ समृद्ध भविष्य को आकार देने संबंधी हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'' एसआईआई कार्यक्रम 2018 में शिक्षा मंत्रालय (एमओई) द्वारा शुरू किया गया एक प्रमुख कार्यक्रम है। कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय छात्रों को देश में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने और शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालयों द्वारा सक्षम मूल्यवान शैक्षिक अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित करके भारत को एक प्रमुख शिक्षा केंद्र के रूप में समर्थन देना है। ‘स्टडी इन इंडिया' पोर्टल एक समर्पित वेबसाइट है जिससे भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के बारे में व्यापक जानकारी मिलेगी। वेबसाइट के जरिये स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), डॉक्टरेट स्तर के कार्यक्रमों के साथ-साथ योग, आयुर्वेद और शास्त्रीय कला जैसे भारतीय ज्ञान प्रणाली के पाठ्यक्रमों समेत शैक्षणिक कार्यक्रमों की भी जानकारी मिलेगी।
- जयपुर. राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह बाइक सवार पांच अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक निजी बैंक कर्मी से पांच लाख रुपये नकद से भरा बैग लूट लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि फूलेटी घाटी के पास दो बाइकों पर सवार पांच हथियार बंद बदमाशों ने ‘ए यू स्मॉल बैंक' के कर्मचारी श्याम गौतम से पांच लाख रुपये नकद से भरा बैग लूट लिया। उन्होंने बताया, ‘‘बैंक कर्मचारी प्रतिदिन 10 किलोमीटर दूर शाखा में रकम जमा कराने के लिए जाया करता था। बदमाशों ने इसकी टोह लेने के बाद घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों की तलाश के लिये पुलिस दल गठित किए गए हैं।'' मीणा ने बताया कि पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- होशियारपुर. पंजाब के होशियारपुर में चलती एसयूवी कार के बोनट पर कथित रूप से 25 वर्षीय महिला के बैठने और एक दूसरे व्यक्ति द्वारा उसका वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में महिला समेत दो लोगों को चेतावनी जारी की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दसूहा के समीप जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिला चलती गाड़ी के बोनट पर बैठी हुई थी। दसूहा थानाध्यक्ष बलविंदर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने गाड़ी की पंजीकरण संख्या से एसयूवी मालिक का पता लगाया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत गाड़ी को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के अलावा इस घटना के दौरान एसयूवी में सवार दूसरे व्यक्ति को भी चेतावनी जारी की गई है।
-
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम - एनएमडीसी के नए प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया। इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि यह नया प्रतीक चिन्ह दर्शाता है कि कैसे भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक, एक टिकाऊ और हरित वातावरण में वैश्विक स्तर पर खनन के लिए तैयार है। नया प्रतीक चिन्ह प्रकृति और लोगों के साथ तालमेल बैठाकर खनन के प्रति एनएमडीसी की जिम्मेदारियां दर्शाता है।
एनएमडीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि जुलाई 2023 तक की अवधि में रिकॉर्ड-तोड़ उत्पादन किया है। -
नई दिल्ली। प्रेस और पत्र-पत्रिका पंजीकरण विधेयक, 2023 गुरुवार को राज्यसभा में पारित हो गया। प्रेस और पुस्तक पंजीकरण अधिनियम, 1867 को निरस्त करने के लिए यह विधेयक लाया गया। विधेयक का उद्देश्य पत्र-पत्रिकाओं के शीर्षक सत्यापन और पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाना है। विधेयक में समाचार पत्रों के प्रसार और सत्यापन से संबंधित प्रावधान हैं। इसमें भारत में विदेशी पत्रिकाओं के प्रतिकृति संस्करणों के प्रकाशन के लिए केंद्र सरकार की पूर्व मंजूरी का भी प्रावधान किया गया है। विधेयक के अनुसार प्रकाशक, पत्रिका के पंजीकरण प्रमाणपत्र विवरण या शीर्षक में संशोधन के लिए प्रेस रजिस्ट्रार जनरल को आवेदन कर सकता है। विधेयक में प्रेस और पंजीकरण अपीलीय बोर्ड का प्रावधान है, जिसमें भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष और इसके सदस्यों में से भारतीय प्रेस परिषद द्वारा नामित दो सदस्य शामिल होंगे।
विधेयक प्रस्तुत करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विधेयक का उद्देश्य समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की पंजीकरण प्रक्रिया सरल बनाना है। पंजीकरण प्रक्रिया निर्धारित 60 दिनों की अवधि में पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया अब आठ चरण के बजाय केवल एक चरण में पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र और पत्रिकाओं के प्रकाशकों को जिलाधिकारी और भारत के समाचार पत्र पंजीयक - आरएनआई के प्रेस रजिस्ट्रार को ऑनलाइन आवेदन देना होगा।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को समाचार पत्र और पत्रिकाओं के प्रकाशन की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले छोटे अपराधों के लिए जुर्माना और छह महीने की कैद का प्रावधान था लेकिन अब ज्यादातर प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से हटा दिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर सिर्फ जुर्माना लगाया जाएगा। श्री ठाकुर ने इस विधेयक को सरल, बेहतर और कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता की समर्थक है। यह विधेयक इसे साबित करता है। उन्होंने कहा कि विधेयक बदलते मीडिया परिदृश्य के अनुरूप है। -
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में दबाव के कारण मध्य प्रदेश में अधिक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने राज्य के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। विदर्भ और छत्तीसगढ़ के लिए अत्यधिक वर्षा की आशंका के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन के दौरान देश के उत्तर पश्चिम हिस्से में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
अगले पांच दिन के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर तेज वर्षा होने की संभावना है। तमिलनाडु में कल तक गर्म और उमस भरे मौसम की स्थिति बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया है। राजधानी में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। रविवार को बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून और शहर में हवाएं चलने की उम्मीद है, जिससे नमी की मात्रा में वृद्धि होगी। -
मुंबई. कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार को बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इस पद पर वडेट्टीवार के नाम की घोषणा की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार और पार्टी के आठ विधायकों के दो जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष का पद एक महीने से अधिक समय से खाली था। शिंदे सरकार के गठन के बाद अजित पवार नेता प्रतिपक्ष के पद पर 30 जून तक थे। वडेट्टीवार को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए जाने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और विपक्षी नेता उन्हें विपक्ष के नेता की सीट तक ले गए। विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर जिले में ब्रह्मपुरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वडेट्टीवार पहले भी चार महीने के लिए नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहे थे। मुख्यमंत्री शिंदे ने अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा करने में कथित देरी के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया।
-
नयी दिल्ली. ‘प्रोजेक्ट चीता' में शामिल अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में शुरुआती अनुभव के आधार पर सरकार को भारत में बसाने के लिए कम उम्र के ऐसे चीतों को प्राथमिकता देने की सलाह दी है, जो प्रबंधन वाहनों एवं मानव उपस्थिति के आदी हों। उन्होंने सरकार को चीतों को बसाने के लिए मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अलावा अन्य स्थान चिह्नित करने की भी सलाह दी। विशेषज्ञों ने सरकार को हाल में सौंपी गई एक स्थिति रिपोर्ट में कहा कि चीतों की ये विशेषताएं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की निगरानी, तनाव मुक्त पशु चिकित्सा और प्रबंधन हस्तक्षेप को सरल बनाने और पर्यटन को बढ़ाने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि कूनो को पर्यटन के लिए खोला जाने वाला है और चीतों के मानव उपस्थिति के आदी होने से उद्यान को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने में मदद मिल सकती है। कूनो में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से चीतों के दो समूह लाए गए हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि कम उम्र के वयस्क चीते नए माहौल में अधिक आसानी से ढल जाते हैं और अधिक उम्र के चीतों की तुलना में उनके जीवित रहने की दर भी अधिक होती है। कम उम्र के नर चीते अन्य चीतों को लेकर ‘‘अपेक्षाकृत कम आक्रामक'' व्यवहार दिखाते हैं, जिससे चीतों की आपसी लड़ाई में होने वाली मौत का खतरा कम हो जाता है। विशेषज्ञों ने चीतों को बाहर से लाकर भारत में बसाने पर आने वाले खर्च को ध्यान में रखते हुए रेखांकित किया कि कम उम्र के चीते छोड़े जाने के बाद अधिक समय तक जीवित रहते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की मौत की दर दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके कारण मीडिया में कई नकारात्मक समाचार प्रकाशित एवं प्रसारित हुए हैं, लेकिन यह मृतक संख्या वन्य चीता पुनर्वास के सामान्य मापदंडों के भीतर है। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में मार्च के बाद से नौ चीतों की मौत हो चुकी है, जिनमें छह वयस्क एवं तीन शावक शामिल हैं। बहुप्रतीक्षित ‘प्रोजेक्ट चीता' के तहत, कुल 20 चीतों को दो दलों में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से केएनपी में लाया गया था। चार शावकों के जन्म के बाद चीतों की कुल संख्या 24 हो गई थी लेकिन नौ चीतों की मौत के बाद यह संख्या घटकर अब 15 रह गई है। विशेषज्ञों ने दक्षिण अफ्रीका में चीतों को बसाने की कोशिश के दौरान शुरुआत में हुई दिक्कतों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि उसकी 10 में से नौ कोशिश असफल हो गई थीं। उन्होंने कहा कि इन अनुभवों के आधार पर वन्य चीता पुनर्वास एवं प्रबंधन की सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं को स्थापित किया गया। रिपोर्ट में ‘सुपरमॉम' के महत्व को भी रेखांकित किया गया है। ‘सुपरमॉम' दक्षिण अफ्रीका से लाई गईं ऐसी मादा चीतों को कहा जाता है, जो अधिक स्वस्थ और प्रजनन क्षमता के लिहाज से बेहतर होती हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि भारत में लाए गए चीतों में से सात मादा हैं और उनमें से केवल एक के ‘सुपरमॉम' होने की उम्मीद है। विशेषज्ञों ने भारतीय अधिकारियों को चीतों को पुन: बसाने के लिए कूनो के स्थान पर अन्य स्थलों की पहचान करने की सलाह दी।
- भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार से लापता एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप और फिर भट्टी में जलाने की सूचना मिली है। बच्ची के कड़े और चप्पल पास ही जंगल में एक कोयला की भट्टी के बाहर मिले हैं। नाबालिग बच्ची के लापता होने और उसकी हत्या की आशंका की सूचना ग्रामीणों ने कोटड़ी थाने में दी तो पुलिस ने जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में बच्ची के साथ गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है। रेप के बाद ही उसे भट्टी में जलाने की बात कही जा रही है। अब तक इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है।भीलवाड़ा में इस सनसनीखेज वारदात के बाद कोटड़ी थाना प्रभारी, एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे । एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया। इस मामले में थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि नरसिंहपुरा गांव की एक नाबालिक बच्ची बुधवार सुबह अपनी मां के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी। दोपहर को उसकी मां तो घर लौट गई लेकिन बच्ची लापता हो गई थी।पुलिस के अनुसार नरसिंहपुरा गांव के इस मामले में बच्ची की तलाश की गई। गांव में नहीं मिलने पर जंगल में खोजना शुरू किया गया। वहां कालबेलिया समाज की बनाई गई कोयला भट्टी से धुंआ निकलता दिखा तो शक हुआ। परिजनों ने वहां तलाश किया। भट्टी के बाहर बच्ची के हाथों में पहना कड़ा और चप्पल मिली। इसके बाद पुलिस काे सूचना दी गई।पुलिस के अनुसार कालबेलिया समाज की ओर से जंगल में लकड़ियां काटकर कोयला बनाने के लिए चार-पांच भट्टियां बनाई हुई हैं। इनमें से एक भट्टी खुली हुई मिली। उसमें से आग निकल रही थी। संदेह हुआ तो परिजनों ने तलाश की। भट्टी के बाहर बच्ची के हाथ का कड़ा और चप्पल मिली। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दरिंदगी की गई और फिर भट्टी में फेंक दिया गया।भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि बच्ची की हत्या और जलाने की सूचना मिली है। कुछ सुराग भी मिले हैं। बच्ची से गैंग रेप की आशंका से मना नहीं किया जा सकता है। चार में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कानून-व्यवस्था और शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के मद्देनजर बुधवार को दूसरी इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के मुख्यालय को पुलिस परिसर भोंडसी से नूंह जिले में तुरंत स्थानांतरित करने का फैसला किया। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एन प्रसाद ने एक आदेश जारी किया।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को राज्य में सांप्रदायिक झड़पों के बाद केंद्रीय बलों की चार अतिरिक्त कंपनियों की मांग की थी और कहा था कि नूंह में आईआरबी की एक बटालियन भी तैनात की जाएगी।हरियाणा में केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां पहले से ही तैनात हैं जिनमें से 14 नूंह में, तीन पलवल में, दो गुरुग्राम में और एक फरीदाबाद में है।विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई। हिंसा में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई है।इस बीच, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आदेश जारी किया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और वहां के उपायुक्त के मार्गदर्शन एवं राज्य मुख्यालय के साथ समन्वय के लिए तुरंत नूंह पहुंचें। जोशी को अगले आदेश तक नूंह में मुख्यालय संबंधी काम देखने के लिए भी कहा गया है।
-
नई दिल्ली। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण-एएसआई सर्वे को चुनौती देने वाली अंजुमन मस्जिद समिति की याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने मुस्लिम पक्ष की यह दलील नामंजूर कर दी कि सर्वे से मस्जिद को नुकसान पहुंच सकता है। इसके बाद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण का रास्ता साफ हो गया है।
वाराणसी के जिला न्यायाधीश ए.के. विश्वेश ने 21 जुलाई के अपने आदेश के ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे कराने का निर्देश दिया था। सर्वे के लिए चार हिन्दू महिलाओं ने 16 मई 2023 को याचिका दायर की थी। सर्वे का उद्देश्य यह पता लगाना था कि क्या वर्तमान मस्जिद, हिन्दू मंदिर के पूर्व ढांचे पर निर्मित है। अंजुमन मस्जिद समिति ने वाराणसी जिला अदालत के फैसले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

.jpg)





.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



.jpg)
.jpg)


.jpg)