ब्रेकिंग न्यूज़

 न्यू-जेनरेशन मारुति सुजुकी ऑल्टो K10  18 अगस्त को होगी लांच.... जानें क्या होगी कीमत..
  नई दिल्ली । मारुति सुजुकी न्यू-जेनरेशन Alto K10 (ऑल्टो के10) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि 2022 Maruti Suzuki Alto K10 के आधिकारिक डेब्यू से पहले ही, इस एंट्री-लेवल हैचबैक कार की तस्वीरें, स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। नई 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो k10 को चार ट्रिम लेवल और 6 पेंट स्कीम में पेश किया जाएगा। ऑल्टो के10 को भारत में छह रंगों के विकल्पों में पेश किया जाएगा। वे हैं - सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड। इसके अलावा, इस एंट्री-लेवल हैचबैक को चार ट्रिम लेवल - Std (एसटीडी), LXi (एलएक्सआई), VXi (वीएक्सआई), और VXi+ (वीएक्सआई+) में पेश किया जाएगा, जो 12 वैरिएंट में उपलब्ध होंगे। 
ऑल्टो के10 में एक अपडेटेड के-सीरीज 1.0-लीटर इंजन मिलेगा। इस इंजन का इस्तेमाल नई S-Presso में भी किया गया है। यह इंजन 65.7 bhp का पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी (एजीएस) मिलता है।  फीचर्स की बात करें तो ये ग्राहकों की मॉडर्न जरूरतों के मुताबिक होंगी। यह कार स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (टॉप-स्पेक वैरिएंट में ही मिलेगा), पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट की और मैनुअल एयर कंडीशनिंग से लैस होगी। ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस सभी को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के रूप में शामिल किया जाएगा। ऑल्टो के10  कार के ग्रिल और हेडलैम्प्स जैसे एक्सटीरियर के लिए कुछ विजुअल अपडेट के साथ अपने छोटे और आकर्षक डिजाइन को बरकरार रखता है। यह कार निर्माता के अन्य मॉडलों में इस्तेमाल किए जाने वाले हार्टेक्ट मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। साइज की बात करें तो, नई ऑल्टो K10 में 2,380 mm लंबा व्हीलबेस होगा और इसकी लंबाई 3,530 mm, चौड़ाई 1,490 mm और ऊंचाई 1,520 mm होगी। कार का कुल वजन 1,150 किलो है। नई ऑल्टो K10 इस साइज के साथ ऑल्टो से 85 mm से लंबी और 45 mm ऊंची है, और व्हीलबेस भी 20 mm लंबा है। 
 कितनी होगी कीमत
2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को 18 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा और तभी हमें इसकी आधिकारिक कीमतों का पता चलेगा। इसे ऑल्टो 800 से ऊपर पोजिशन किया जाएगा और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये होने की उम्मीद है। नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 का मुकाबला Renault Kwid (रेनो क्विड) और Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) से होगा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english