ब्रेकिंग न्यूज़

बैटरी स्वैपिंग वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, लाइसेंस की भी जरूरत नहीं, कीमत 35000 रुपये

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप बाज बाइक्स ने भारत में नई पीढ़ी के इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को लॉन्च किया है। गिग डिलीवरी राइडरों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक फास्ट ग्रीन मोबिलिटी उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली में पहले मेड-इन-इंडिया स्मार्ट-रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जो इंटेलीजेन्ट स्वैपेबल बैटरी, ऑटोमेटेड बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क एवं फ्लीट मैनेजमेन्ट टूल्स से लैस है।
लाइसेंस की जरूरत नहीं
बाज स्कूटर एक स्लो स्पीड स्कूटर है जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। ऐसे में इसके रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, और इसे चलाने के लिए लाइसेंस भी नहीं चाहिए। फिलहाल कंपनी ने इसकी रेंज का खुलासा नहीं किया है। स्कूटर की लंबाई 1624 mm, चौड़ाई 680 mm और ऊंचाई 1052 mm है।
कितनी है कीमत
भारत के दोपहिया लॉजिस्टिक्स बाजार में लागत प्रभावी और आधुनिक समाधान उपलब्ध कराने के मकसद के साथ बाज बाइक्स ने परपज-बिल्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारा है, जिसे खासतौर पर गिग वर्कर्स की रोजमर्रा की परिवहन संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इन-हाउस टीम द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 35,000 रुपये है, जो अपने रग्ड फीचर्स के साथ गिग डिलीवरी राइडरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर से बैटरी को अलग कर स्कूटर की कीमत प्रभावी रूप से कम की गई है, ऐसे में यह गिग राइडरों के लिए ज्यादा किफायती हो गया है।
किराये पर लेकर भी चला सकते हैं
खरीददार बाज के ऑथोराइज्ड रेंटल पार्टनर नेटवर्क से इलेक्ट्रिक स्कूटर किराए पर भी ले सकते हैं। बाज इन स्कूटरों को छोटे पैमाने की डीलरशिप्स को बेचेगा, जहां से गिग डिलीवरी राइडर इन्हें किराए पर ले सकते हैं। इस तरह 'लोकल फॉर वोकल' के दृष्टिकोण के साथ यह सूक्ष्म-उद्यमिता को बढ़ावा देगा। बाज स्वैपिंग नेटवर्क पे-एज-यू-मुव मॉडल पर काम करेगा, जिससे डिलीवरी राइडरों के लिए लागत बहुत कम हो जाएगी।
मजबूत स्कूटर
भारत के डिलीवरी सेगमेंट की बात करें तो राइडर को रोजाना 100 किलोमीटर से ज्यादा वाहन चलाना पड़ता है, ऐसे में वाहन के डाउनटाइम के लिए कोई जगह नहीं होती। बाज स्कूटर का मजबूत स्टील एक्जोस्केलेटन इसकी चेसीज और भीतरी की ओर मौजूद इंटेलीजेन्ट प्रॉपराइटरी कम्पोनेन्ट को सुरक्षित रखता है। इसके प्रॉपराइटरी सस्पेंशन की वजह से गड्ढों में झटके कम लगते हैं। इस तरह कमर्शियल इस्तेमाल के बावजूद भी वाहन को लंबी लाइफ मिलती है।
बैटरी लाइफ
बाज एनर्जी पॉड्स एआईएस 156 के अनुरूप सुरक्षा फीचर्स के साथ आते हैं, जो उन्हें थर्मल मैनेजमेन्ट फेम रिटारडेन्ट बनाते हैं। इन्हें आईपी68 रेटिंग भी दी गई है, ऐसे में सामान्य परिस्थितियों में वॉटरप्रूफ और शॉकप्रूफ हैं। ऑटोमेटेड स्वैपिंग नेटवर्क प्रॉपराइटरी थर्मली कंट्रोल्ड वातावरण में बैटरी को चार्ज करता है, जिससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है।  

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english