ब्रेकिंग न्यूज़

इलेक्ट्रिक कार से पंच CNG तक, फरवरी में लॉन्च होंगी ये 5 धांसू कारें; देखिए आपके बजट में कौन सी बैठेगी फिट

इलेक्ट्रिक कारों से लेकर सीएनजी वाहनों तक भारत में फरवरी में कुछ नई कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है। ये नई कारें एमपीवी से लेकर हैचबैक तक हो सकती हैं और इनमें ब्रांड के नए मॉडल के साथ-साथ पुराने मॉडलों के न्यू वैरिएंट भी शामिल होंगे। जिन कार निर्माताओं के अगले महीने कार लॉन्च करने की उम्मीद है उनमें टोयोटा मोटर, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर की कारें शामिल हैं। हालांकि, आधिकारिक लॉन्च के तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है। आइए जानते हैं कि अपकमिंग कारों में कौन-कौनी सी कारें शामिल हैं।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
टोयोटा मोटर ने हाल ही में नई इनोवा क्रिस्टा के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है। जापानी ऑटो दिग्गज ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक को इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट के महीनों बाद फिर से पेश किया, जिसे इनोवा हाईक्रॉस कहा जाता है। इनोवा क्रिस्टा को केवल डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। अपने नए अवतार में इनोवा क्रिस्टा को डिजाइन में बदलाव के साथ एक नया फ्रंट फेस मिला है। नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा केवल 2.4-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह अधिकतम 148bhp की पावर और 360nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
सिट्रोएन eC3
Citroen अगले महीने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eC3 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कार निर्माता ने हाल ही में C3 पर बेस्ड इलेक्ट्रिक हैचबैक को अनवील किया है। फ्रांसीसी कार निर्माता ने ईवी के लिए बुकिंग ओपेन कर दी है। C5 एयरक्रॉस और C3 के बाद eC3 फ्रेंच का तीसरा प्रोडक्ट है। Citroen eC3 एक 29.2 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और यह सिंगल चार्ज पर 320 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी टक्कर टाटा टियागो ईवी से होगी।
हुंडई वरना
दो साल से अधिक समय के बाद Hyundai Motor भारत में न्यू जेनरेशन की Verna को फरवरी में लॉन्च कर सकती है। कोरियाई कार निर्माता रोड पर नई Verna की टेस्टिंग कर रही है और कई बार इसको स्पॉट की गई है। कॉम्पैक्ट सेडान, जो होंडा सिटी, मारुति सियाज, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस को कड़ी टक्कर देती है। यह न्यू डिजाइन और फीचर के साथ आ सकती है। अपने हुड के तहत, हुंडई न्यू वरना को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन से पेश किया जाएगा।
टाटा पंच सीएनजी
उम्मीद है कि टाटा मोटर्स इस बार एक एसयूवी के साथ अपने सीएनजी लाइनअप का विस्तार करेगी। हाल ही में समाप्त हुए ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पहली बार पंच सीएनजी मॉडल को अगले महीने लॉन्च किए जाने की संभावना है। न्यू पंच iCNG दो सीएनजी सिलेंडर के साथ आएगा।
Lexus RX
लेक्सस ने ऑटो एक्सपो 2023 में न्यू जेन की RX एसयूवी का अनवील किया है। इसे अगले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। लेक्सस RX दो पावरट्रेन वैरिएंट RX 350H लग्जरी हाइब्रिड और RX 500H एफ-स्पोर्ट परफॉर्मेंस में उपलब्ध होगी। कार निर्माता ने पहले से ही दोनों वैरिएंट के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दी है। लेक्सस RX 350H हाइब्रिड 2.5-लीटर इंजन द्वारा संचालित होगा, जो 247HP की पावर जेनरेट कर सकता है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english