सरकार ने 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नीलामी शुरू की, मूल्य 45,000 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली। कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को 45,000 करोड़ रुपये के 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नीलामी शुरू की। जोशी ने कहा कि इनमें से दो लिथियम ब्लॉक हैं। एक लिथियम ब्लॉक जम्मू-कश्मीर में है जबकि दूसरा ब्लॉक छत्तीसगढ़ में है। मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''हमने पहली बार महत्वपूर्ण और गहराई में छिपे खनिजों की पहचान की है। हमने न केवल इन खनिजों की पहचान की है, बल्कि हमने आज इनकी नीलामी शुरू की है।'' उन्होंने कहा कि बिक्री के लिए पेश किए गए 20 खनिज ब्लॉक छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, झारखंड और बिहार सहित विभिन्न राज्यों में स्थित हैं। जोशी ने कहा, ''इन ब्लॉकों की कुल कीमत 45,000 करोड़ रुपये है।'' उन्होंने कहा कि इन खनिज ब्लॉकों से मिला पूरा राजस्व राज्यों को जाएगा। मंत्री ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया 20 फरवरी को बंद हो जाएगी। इन 20 खनिज ब्लॉकों में से 16 को समग्र लाइसेंस के तहत और चार को खनन पट्टा के तहत रखा गया है। जोशी ने इस नीलामी में दुनिया भर के संभावित बोलीदाताओं को आमंत्रित किया।


.jpg)
.jpeg)
.jpg)




Leave A Comment