ब्रेकिंग न्यूज़

एसयूवी की भारी मांग से 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 41 लाख इकाई के पार

नयी दिल्ली.  देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री कैलेंडर साल 2023 में 8.3 प्रतिशत बढ़कर 41.08 लाख इकाई के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। इसमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) खंड ने आधी हिस्सेदारी के साथ सबसे अहम भूमिका निभाई। वाहन विनिर्माता कंपनियों की थोक बिक्री का यह रिकॉर्ड इस लिहाज से खासा अहम है कि बीते साल वाहनों का औसत मूल्य बढ़कर 11.5 लाख रुपये पर पहुंच गया, जबकि वर्ष 2022 में 10.58 लाख रुपये के औसत दाम पर बिक्री हुई थी। भारतीय वाहन बाजार की दिग्गज कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के लिए 2023 सबसे अच्छे बिक्री आंकड़े वाला साल साबित हुआ है। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि जनवरी-दिसंबर, 2023 में थोक बिक्री का आंकड़ा 41.08 लाख को पार कर गया। यह पहला मौका है जब वाहन बिक्री का सालाना आंकड़ा 40 लाख से अधिक रहा है। यह भारतीय यात्री वाहन बाजार के इतिहास में एक बड़ा मुकाम है। वर्ष 2022 के कैलेंडर साल में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 37.92 लाख इकाई रही थी जो इसका पिछला उच्चतम बिक्री रिकॉर्ड है। इस तरह सालाना आधार पर बिक्री में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। श्रीवास्तव ने 2023 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री के 40.51 लाख इकाई रहने का अनुमान जताते हुए कहा कि यह 2022 के 37.30 लाख इकाई की तुलना में 8.6 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने इस रिकॉर्ड बिक्री का श्रेय स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) खंड को देते हुए कहा कि इस खंड की बिक्री में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। इसके अलावा कुल यात्री वाहनों में एसयूवी की हिस्सेदारी 2022 के 42 प्रतिशत से बढ़कर 48.7 प्रतिशत हो गई जबकि हैचबैक का हिस्सा 34.8 प्रतिशत से घटकर 30 प्रतिशत पर आ गया। देश में वाहनों का औसत बिक्री मूल्य 2023 में बढ़कर 11.5 लाख रुपये हो गया। इसके पीछे उत्पादन लागत में बढ़ोतरी और अधिक कीमत वाले एसयूवी की बिक्री में आई तेजी की अहम भूमिका रही। देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी ने 2023 में 20 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ अपना रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 2.69 लाख वाहन निर्यात भी किए गए। इसमें 7.76 लाख इकाइयों के साथ ग्रामीण बाजार में सर्वाधिक बिक्री दर्ज की गई। हुंदै मोटर इंडिया ने सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2023 में कुल 7,65,786 इकाइयों की बिक्री की जबकि पिछले साल इसकी कुल बिक्री 7,00,811 इकाई थी। बीते साल कंपनी ने 6,02,111 इकाइयों के साथ सर्वाधिक घरेलू बिक्री का आंकड़ा भी हासिल किया। हुंदै मोटर के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने वाहन उद्योग की अनुमानित वृद्धि दर से अधिक रफ्तार हासिल की है। इस दौरान कंपनी ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता में भी 50,000 इकाई की बढ़ोतरी की है। घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने भी 2023 में किसी कैलेंडर साल का सबसे अच्छा आंकड़ा हासिल किया है। साल के दौरान कंपनी ने कुल 5.53 लाख वाहन बेचे। यह लगातार तीसरा साल है जब कंपनी एक कैलेंडर वर्ष में अपना आंकड़ा बेहतर करती रही है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि 2023 में कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक खंड के प्रदर्शन के बूते कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। इसमें लंबे त्योहारी मौसम के दौरान मांग में आई तेजी और सुधरी आपूर्ति का योगदान रहा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी बीते साल 2,33,346 इकाइयों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ बिक्री आंकड़ा हासिल किया है। यह एक साल पहले के 1,60,364 इकाइयों की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है। एमजी मोटर इंडिया की कुल खुदरा बिक्री इस अवधि में 18 प्रतिशत बढ़कर 56,902 इकाई हो गई। इसमें कंपनी के इलेक्ट्रिक मॉडलों की हिस्सेदारी करीब 25 प्रतिशत रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री दिसंबर में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 35,174 इकाई हो गई, जबकि साल भर पहले यह 28,445 इकाई थी। कंपनी के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव खंड) विजय नाकरा ने कहा कि कुछ हिस्सों की आपूर्ति की समस्या होने से स्थिति चुनौतीपूर्ण रही। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की पिछले महीने घरेलू बिक्री 12 प्रतिशत वृद्धि के साथ 7,902 इकाई हो गई जबकि दिसंबर, 2022 में यह 7,062 इकाई थी। कंपनी के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) युइची मुराता ने कहा कि कंपनी सकारात्मकता और आशावाद के साथ नए साल का इंतजार कर रही है। इस बीच, दोपहिया वाहन खंड में रॉयल एनफील्ड की बिक्री दिसंबर में सात प्रतिशत घटकर 63,387 इकाई रह गई जो साल भर पहले इसी महीने में 68,400 इकाई थी। घरेलू बिक्री चार प्रतिशत गिरकर 57,291 इकाई रही जबकि निर्यात 29 प्रतिशत घटकर 6,096 इकाई रह गया। टीवीएस मोटर कंपनी की दिसंबर 2023 में दोपहिया वाहन बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 2,90,064 इकाई हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 1,48,049 इकाई हो गई जबकि स्कूटर की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 1,03,167 इकाई हो गई।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english