ब्रेकिंग न्यूज़

भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 31 गुजरात से, रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर

 नई दिल्ली।  भारत की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में लिस्ट में 31 गुजरात से हैं और इन सभी का वैल्यू कुल मिलाकर 14.7 लाख करोड़ रुपये हैं। यह आंकड़े हुरून इंडिया 500 (Hurun India 500) लिस्ट के हैं। हुरुन इंडिया ने साल 2023 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500′ रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत की 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट है।इन कंपनियों को उनकी वैल्यू के अनुसार रैंक किया गया है। रिपोर्ट में लिस्टेड कंपनियों के लिए वैल्यू का आधार मार्केट कैप के हिसाब से लगाया गया है जबकि गैर-लिस्टेड कंपनियों के लिए वेल्युएशन को आधार बनाया गया है।

शीर्ष 500 निजी कंपनियों का मूल्यांकन 2,800 अरब डॉलर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की अगुवाई में देश में निजी क्षेत्र की शीर्ष 500 कंपनियों का मूल्यांकन 2,800 अरब अमेरिकी डॉलर या 231 लाख करोड़ रुपये है। यह राशि सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर के सामूहिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से अधिक है। साथ ही यह राशि भारत के जीडीपी का करीब 71 प्रतिशत है।
रिलायंस तीन साल से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी
हुरून लिस्ट के मुताबिक, रिलायंस तीन साल से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस और एचडीएफसी बैंक का स्थान है।
अदाणी ग्रुप की आठ कंपनियों का कुल वैल्यू 9.9 लाख करोड़ रुपये
अदाणी एंटरप्राइजेज 2.6 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के साथ गुजरात की सबसे ज्यादा वेल्यू वाली कंपनी है। इसके बाद 1.7 लाख करोड़ रुपये के साथ अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और 1.4 ट्रिलियन रुपये के वैल्यू के साथ अदाणी ग्रीन एनर्जी का स्थान है।
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की आठ कंपनियों का कुल वैल्यू 9.9 लाख करोड़ रुपये है और यह 500 शीर्ष कंपनियों के कुल मूल्य का 4.3 प्रतिशत है। एक समय पर अदाणी ग्रुप की कंपनियों की वैल्यू 50 फीसदी या 9,92,953 करोड़ रुपये घट गई थी।हालांकि, 17 जनवरी 2024 को अदाणी-हिंडेनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट के अदाणी समूह के पक्ष में फैसले के बाद से ग्रुप ने 4,72,636 करोड़ का मूल्य वापस हासिल कर लिया था।
हेल्थ सेक्टर में भी सबसे ज्यादा योगदान गुजरात से
टोरेंट फार्मास्युटिकल्स के नेतृत्व में हेल्थ सेक्टर में सबसे ज्यादा योगदान गुजरात से है, जिसका मूल्य 65,332 करोड़ रुपये है। इसके बाद इंटास फार्मास्यूटिकल्स का 61,900 करोड़ रुपये और ज़ाइडस लाइफसाइंसेज का 58,733 करोड़ रुपये है।इसके अलावा एनर्जी ने 5 कंपनियों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है, उसके बाद केमिकल्स और कंज्यूमर गुड्स ने 4 कंपनियों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
Welspun India में सबसे ज्यादा महिला कर्मचारी
वेलस्पन इंडिया में सबसे ज्यादा 3,611 महिलाएं काम करती है। महिला कर्मचारियों की संख्या के मामले में इसके बाद टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स 1,156 और 1,064 महिला कर्मचारियों के साथ ज़ाइडस लाइफसाइंसेज का स्थान है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english