ब्रेकिंग न्यूज़

 रिजर्व बैंक ने जमकर खरीदा सोना, भारत के गोल्ड रिजर्व में 20 महीनों का सबसे शानदार इजाफा

 नई दिल्ली।  भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से नए साल की शुरुआत में एक बार फिर सोने की जमकर खरीदारी की गई। नए साल के पहले महीने में आरबीआई की खरीदारी बढ़कर 20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। जबकि पिछले दो महीने के दौरान आरबीआई ने सोने की खरीदारी से परहेज किया था।

सोने  की कीमतों को परवान चढ़ाने में केंद्रीय बैंकों ( की खरीदारी का बड़ा योगदान रहा है। सोने की कीमतों में फिलहाल रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में जहां सोना 66 हजार के स्तर को पार कर गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय कीमतें 2,200 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर है।वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2024 के दौरान दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की तरफ से नेट 39 टन सोने की खरीद की गई। यह लगातार 8वां महीना है जब केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने के निवेश मे इजाफा हुआ है। दिसंबर के मुकाबले यह दोगुना से भी ज्यादा है।दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने दिसंबर 2023 के दौरान नेट 17 टन (संशोधित) सोना खरीदा था।
 खरीदारी के मामले में कौन देश रहे आगे
 पहले नंबर पर
इसी रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा खरीदारी तुर्किए के केंद्रीय बैंक (CBRT) की तरफ से की गई। तुर्किए के केंद्रीय बैंक ने इस दौरान अपने गोल्ड रिजर्व में 12 टन का इजाफा किया। जनवरी 2024 अक्टूबर के अंत तक तुर्किए का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 552 टन तक पहुंच गया। फरवरी 2023 के ऑल टाइम हाई से यह केवल 6  फीसदी कम है।  तुर्किए का गोल्ड रिजर्व फरवरी 2023 में 587 टन के रिकॉर्ड हाई पर चला गया था।
दूसरे नंबर पर
दूसरे नंबर पर रहा चीन का केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) । चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से जनवरी 2024 के दौरान 10 टन सोने की खरीदारी की गई। यह लगातार 15वां महीना है जब चीन का केंद्रीय बैंक सोने का नेट खरीदार रहा। जनवरी 2024 के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,245 टन तक पहुंच गया। अक्टूबर 2022 की तुलना में यह तकरीबन 300 टन ज्यादा है। इसी वक्त से चीन के केंद्रीय बैंक ने सोने की खरीद को लेकर जानकारी फिर से साझा करना शुरू किया था।
तीसरे नंबर पर
जनवरी 2024 में तकरीबन 9 टन सोने की खरीदारी के साथ भारत का केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) तीसरे नंबर पर रहा। भारत का गोल्ड रिजर्व बढकर अब 812 टन तक पहुंच गया है। अक्टूबर 2023 के बाद पहली बार आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में किसी महीने इजाफा दर्ज किया गया है। साथ ही जुलाई 2022 के बाद आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में यह सबसे बड़ा इजाफा है। इससे पहले आरबीआई (RBI) ने कैलेंडर ईयर 2023 की पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी तिमाही के दौरान क्रमश: 7.27 टन, 2.80 टन, 9.21 टन और 2.8  टन सोना खरीदा था ।
कजाकिस्तान, जॉर्डन और चेक रिपब्लिक के केंद्रीय बैंक सोने की खरीदारी के मामले में जनवरी 2024 के दौरान क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर रहे। कजाकिस्तान, जॉर्डन और चेक रिपब्लिक के केंद्रीय बैंक के केंद्रीय बैंकों ने इस अवधि के दौरान अपने गोल्ड रिजर्व में क्रमश: 6 टन, 3 टन और 2 टन का इजाफा किया।
बिक्री के मामले में आगे
सेलिंग के मामले में रूस का केंद्रीय बैंक अग्रणी रहा। रूस के केंद्रीय बैंक की तरफ से जनवरी 2024 के दौरान नेट 3 टन सोने की बिक्री की गई।
2023 में कैसी रही थी खरीदारी
पिछले कैलेंडर ईयर यानी 2023 के दौरान केंद्रीय बैंकों की खरीदारी में 1,037.38 टन का इजाफा हुआ। 2022 की रिकॉर्ड खरीदारी से यह थोड़ा कम रहा। कैलेंडर ईयर 2022 में रिकॉर्ड 1,081.88 टन सोने की खरीदारी की गई थी। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english