ब्रेकिंग न्यूज़

इंफोसिस फाउंडर का 4 महीने का पोता बना 240 करोड़ रुपये का मालिक, नारायण मूर्ति ने दिया शेयरों का तोहफा

 नई दिल्ली।   भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी (IT) कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भारत के कर्मचारियों को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की वकालत की थी तो आज उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया जो पूरे देश में चर्चा का मुद्दा बन गया।  नारायणमूर्ति ने अपने चार महीने के पोते  एकाग्र रोहन मूर्ति  को 240 करोड़ रुपये की शेयरों में हिस्सेदारी देकर भारत का सबसे कम उम्र वाला करोड़पति बना दिया।

 BSE की फाइलिंग के मुताबिक, भारत में सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाले एकाग्र  रोहन सिंह की इंफोसिस कंपनी में 15 लाख शेयरों की हिस्सेदारी हो गई है। इसके साथ ही एकाग्रह अब इंफोसिस के 0.04 फीसदी हिस्सेदार होंगे।
 कौन हैं एकाग्र रोहन के माता-पिता और नारायणमूर्ति के बेटे
गौरतलब है कि नारायणमूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति की दो संतानें हैं। एक बेटा रोहन मूर्ति और एक बेटी अक्षता मूर्ति, जिनके पति इंगलैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हैं। एकाग्र रोहन मूर्ति रोहन मूर्ति और अपर्णा कृष्णन (Aparna Krishnan) के बेटे हैं। नवंबर 2023 में ही उनका जन्म हुआ था।
 हाल ही में एकाग्र  रोहन मूर्ति की दादी मां और नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति राज्यसभा से सांसद बनी हैं। वह राष्ट्रपति के द्वारा मनोनीत सांसद हैं। इससे पहले से ही भारत की जानी मानी लेखिका और समाजसेविका भी हैं। उन्होंने वाइज ऐंड अदरवाइज: ए सैल्यूट टु लाइफ (Wise and Otherwise: A salute to Life ) और Here, There and Everywhere जैसी काफी फेमस किताबें लिखी है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english