ब्रेकिंग न्यूज़

 इन बैंकों ने किए क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव; नए फाइनैंशियल ईयर से नियम होंगे लागू

 नई दिल्ली। वित्त वर्ष 24 करीब-करीब समाप्त होने को है।  नए फाइनैंशियल ईयर से कई योजनाओं, फंडों, मार्केट के नियमों आदि में बदलाव देखने को मिलेगा। लेकिन इसी बीच एक बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को लेकर है। भारत के कई बैंक क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं मगर ICICI Bank, येस बैंक (Yes Bank) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्रेडिट कार्ड को लेकर नया नियम 1 अप्रैल 2024 से ही लागू करने जा रहे हैं।

 इन तीनों बैंकों के क्रेडिट कार्ड नियमों में जो बदलाव होने जा रहा है वह रिवॉर्ड पॉइंड और लाउंड एक्सेस बेनिफिट्स से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आइये एक-एक कर जानते हैं क्या है बदलाव को लेकर नए वित्त वर्ष की अपडेट
 SBI Credit cards: भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने क्रेडिट कार्ड में जो 1 अप्रैल से बदलाव करने जा रहा है वह है रिवॉर्ड पॉइंट को लेकर। 1 अप्रैल, 2024 से, एसबीआई कार्ड (SBI Card) की ओर से दिए जा रहे क्रेडिट कार्ड की एक स्पेशिफिक सीरीज के लिए किराए के भुगतान (rent payment transactions) पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना बंद हो जाएगा।
इन स्पेशिफिक कार्डों में AURUM, एसबीआई कार्ड एलीट (SBI Card Elite) , एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज (SBI Card Elite Advantage), एसबीआई कार्ड पल्स (SBI Card Pulse)और सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड (SimplyCLICK SBI Card) के लिए रेंट पैमेंट ट्रांजैक्शन्स पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा।
ICICI Bank Credit Cards: भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस (airport lounge access) को लेकर नया नियम ला रहा है। 1 अप्रैल से शुरू हो रही तिमाही (Q1FY25) में ग्राहकों को कम से कम 35,000 हजार रुपए खर्च करने पर ही अगले क्वॉर्टर यानी Q2FY25 के लिए एक फ्री लॉउंड विजिट का ऑफर मिलेगा।
 Yes Bank Credit Cards: येस बैंक का भी नया रूल लॉउंज एक्सेस को लेकर ही है। येस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को कम से कम 10,000 रुपये या उससे ज्यादा खर्च करने पर ही अगली तिमाही के लिए लॉउंज एक्सेस की अनुमति मिलेगी।
 लगातार बढ़ रही क्रेडिट कार्डों की संख्या
देश में बैंकों द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्डों की कुल संख्या को लेकर हाल ही में फरवरी 2024 का आंकड़ा जारी RBI की तरफ से जारी किया गया। इसके मुताबिक भारत में क्रेडिट कार्डों की संख्या 10 करोड़ पार करते हुए 10.06 करोड़ पहुंच गई है। जनवरी 2024 के मुकाबले फरवरी में 11 लाख कार्ड और जुड़े हैं। एक साल पहले यानी फरवरी 2023 में प्रचलन में कुल 9.95 करोड़ कार्ड थे। क्रेडिट कार्ड जारी करने में सबसे आगे देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) है। ऑपरेशन में इस बैंक के कार्डों की संख्या 2.4 करोड़ है। अन्य प्रमुख बैंकों की बात करें, तो SBI Card ने 1.875 करोड़ क्रेडिट कार्ड, ICICI Bank ने 1.684 करोड़ कार्ड और Axis Bank ने 1.39 करोड़ कार्ड के ऑपरेशन की जानकारी दी है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english