ब्रेकिंग न्यूज़

सोने की कीमतों में तूफानी तेजी, टूट गए सारे रिकॉर्ड, पिछले 1 महीने में गोल्ड 10 फीसदी उछला

 नई दिल्ली।  ग्लोबल मार्केट में तूफानी तेजी के बीच गोल्ड (gold) की घरेलू कीमतों में  सोमवार यानी 1 अप्रैल को रिकॉर्ड तोड़ मजबूती  देखी जा रही है। घरेलू बाजार में जहां बेंचमार्क कीमतें 69 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब पहुंच गई है, वहीं विदेशी बाजारों में सोना 2,300 डॉलर प्रति औंस का लेवल तोड़ने पर आमादा है।

 ग्लोबल मार्केट में आज स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,265.73 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX Jun′24) भी आज कारोबार के दौरान 2,286.40 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर देखा गया। पिछले एक महीने में वैश्विक बाजारों में गोल्ड तकरीबन 8  फीसदी मजबूत हुआ है।
 घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोमवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों ने लगातार दूसरे कारोबारी दिन रिकॉर्ड बनाया। इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क जून फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 68,926 रुपये प्रति 10 ग्राम के न्यू ऑल टाइम हाई (new all-time high) पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र (28 मार्च) में इसने 67,850 रुपये का हाई बनाया था। पिछले एक महीने में एमसीएक्स पर गोल्ड तकरीबन 10 फीसदी मजबूत हुआ है।
 हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी आज सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 1,712 रुपये की मजबूती के साथ 68,964 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर देखा गया। फरवरी महीने के अंत (29 फरवरी) में सोना 24 कैरेट (999) 62,241 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। इस तरह से पिछले एक महीने में घरेलू बाजार में स्पॉट गोल्ड तकरीबन 11 फीसदी मजबूत हुआ है।
 सोने की कीमतों को सबसे ज्यादा सपोर्ट यूएस में ब्याज दरों में जल्द ही कटौती के अनुमानों से मिला है। यूएस में पिछले शुक्रवार को महंगाई के आंकड़ों में आई नरमी के बाद फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की जून में होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बेहद प्रबल हो गई है।  कम ब्याज दरें गोल्ड के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट (opportunity cost) को कम कर देती हैं। सोने  की कीमतों को परवान चढ़ाने में केंद्रीय बैंकों (central banks) की खरीदारी का भी बड़ा योगदान रहा है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english