इस हफ्ते शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, एक्सचेंज ने दी जानकारी
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार आने वाले शनिवार (18 मई) को स्पेशल ट्रेडिंग सेंशन के लिए खुला रहेगा। इस बात की जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने दी। एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि आने इस शनिवार को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और फ्यूचर एंड ऑप्शन मार्केट दोनों खुले रहेंगे। एक्सचेंज ने जानकारी दी थी कि NSE अनएक्सेप्टेड डिजास्टर से निपटने की तैयारियों के लिए टेस्टिंग करेगा। इस कारण से 18 मई को भी NSE पर ट्रेडिंग होगी।
इस शनिवार को स्पेशल सेशन दो पार्ट में होंगे। पहला स्पेशल सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा। वहीं, डिजास्टर रिकवरी साइट से दूसरे सेशन 11:45 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान सभी सिक्योरिटीज, जिनपर डेरिवेटिव प्रोडक्ट उपलब्ध है का अधिकतम प्राइस बैंड 5 फीसदी होगा। पहले से ही 2 फीसदी या उससे कम प्राइस बैंड में मौजूद प्रतिभूतियां, संबंधित बैंड में उपलब्ध रहेंगी।
बयान में कहा गया है कि सभी क्लोज एंडेड म्यूचुअल फंड पर 5 फीसदी का प्राइस बैंड लागू होगा।सभी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट की डेली ऑपरेटिंग सीमा 5% होगी। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि उस दिन सिक्योरिटीज़ या फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में कोई बदलाव लागू नहीं होगा।
Leave A Comment