एलआईसी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 13,763 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शुद्ध लाभ मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में दो प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 13,763 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से वेतन वृद्धि के प्रावधान के कारण कंपनी का लाभ मामूली बढ़ा है।
बीमा कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एलआईसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 2,00,185 करोड़ रुपये थी। कंपनी की पहले साल की प्रीमियम आय भी मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सुधरकर 13,810 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,811 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एलआईसी का शुद्ध लाभ 40,676 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 36,397 करोड़ रुपये था। इस दौरान कुल प्रीमियम आय मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 4,75,070 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 4,74,005 करोड़ रुपये थी। एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए छह रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। इससे पहले, कंपनी ने 2023-24 में चार रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था।
मोहंती ने कहा कि अंतरिम और अंतिम लाभांश को मिलाकर यह 10 रुपये प्रति शेयर बनता है।
वित्तीय आंकड़ों पर मोहंती ने कहा, ‘‘...हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। अब हम सभी श्रेणियों में अपनी बाजार हिस्सेदारी को अधिकतम करने के पर ध्यान दे रहे हैं। साथ ही, हमारा ध्यान विभिन्न मापदंडों पर है, जो सभी संबंधित पक्षों के लिए बेहतर मूल्य बनाते हैं।'' एलआईसी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 16.48 प्रतिशत बढ़कर 51,21,887 करोड़ रुपये रहीं। एक साल पहले यह 43,97,205 करोड़ रुपये थीं।
Leave A Comment