औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई मई में घटकर 3.86 प्रतिशत पर आई
नयी दिल्ली। औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मई महीने में घटकर 3.86 प्रतिशत पर आ गई। एक साल पहले समान माह में यह 4.42 प्रतिशत थी। श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) इस साल अप्रैल में 3.87 प्रतिशत था। बयान के मुताबिक, मई, 2024 में औद्योगिक कामगारों के लिए सालाना आधार पर मुद्रास्फीति घटकर 3.86 प्रतिशत रह गई जो मई, 2023 में 4.42 प्रतिशत थी। मई, 2024 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 0.5 अंक बढ़कर 139.9 अंक पर पहुंच गया जबकि अप्रैल में यह 139.4 अंक था। खाद्य एवं पेय पदार्थ खंड का सूचकांक अप्रैल के 143.4 अंक से बढ़कर मई में 145.2 अंक पर पहुंच गया। ईंधन एवं बिजली खंड अप्रैल में 152.8 अंक पर था और मई घटकर 149.5 अंक पर आ गया। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से जुड़ा श्रम ब्यूरो देशभर के औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण 88 केंद्रों में फैले 317 बाजारों से आंकड़े जुटाता है। एकत्रित खुदरा कीमतों के आधार पर हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक तैयार किया जाता है।
Leave A Comment