उद्योगों ने केंद्रीय बजट 2024-2025 का किया स्वागत
नई दिल्ली। उद्योगों ने केंद्रीय बजट 2024-2025 का स्वागत किया है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में फिक्की के अध्यक्ष अनीश शाह ने बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह बजट विकासोन्मुख है जो युवाओं, महिलाओं और किसानों सहित कई क्षेत्रों पर केंद्रित है।
मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक गौरव भगत ने कहा कि सोना, चांदी और प्लैटिनम पर सीमा शुल्क में कटौती इन धातुओं का आयात करने वाले किसी भी उद्योग के लिए बहुत ही लाभकारी है।
फिक्की की पूर्व अध्यक्ष और एक अस्पताल समूह की प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने कहा कि विकास पर जोर देने के साथ-साथ बजट में महिलाओं और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।
Leave A Comment