जिंदल स्टील एंड पावर का मुनाफा जून तिमाही में बढ़कर 1,456.54 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में चार प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,456.54 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि आमदनी बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,399.52 करोड़ रुपये रहा था। जेएसपीएल देश की शीर्ष पांच इस्पात विनिर्माण कंपनियों में शामिल है।
कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 12,865.35 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,324.57 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10,890.55 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,454.99 करोड़ रुपये था। कंपनी का उत्पादन जून तिमाही में 20.5 लाख टन रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20.4 लाख टन था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री बढ़कर 20.9 लाख टन हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18.4 लाख टन थी। कंपनी का शुद्ध कर्ज भी घटकर जून तिमाही के अंत में 10,462 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछली जनवरी-मार्च तिमाही के अंत में 11,203 करोड़ रुपये था।
Leave A Comment