शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स1,293 अंक चढ़ा, निफ्टी ऑलटाइम हाई पर
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे ब्लू-चिप शेयरों में तेजी और निचले स्तरों पर भारी खरीदारी के दम पर भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार पांच दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। बेंचमार्क सेंसेक्स में 1,293 अंकों की तेजी आई, जबकि निफ्टी शुक्रवार को लगभग 2 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,292.92 अंक या 1.62 प्रतिशत उछलकर 81,332.72 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,387.38 अंक या 1.73 प्रतिशत बढ़कर 81,427.18 पर पहुंच गया।
एनएसई निफ्टी 428.75 अंक या 1.76 प्रतिशत बढ़कर 24,834.85 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,410.90 और 24,861.15 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी, Airtel 4.51 प्रतिशत चढ़ा
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, JSW स्टील और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर रहे। भारती एयरटेल 4.51 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ सबसे अधिक लाभ में रही। इसके अलावा सन फार्मा, HCL टेक, M&M, ITC, टाटा मोटर्स, टाइटन, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनैंस, SBI, इंडसइंड, एशियन पेंट्स, TCS, पावर ग्रिड, L&T, मारुति, रिलायंस, NTPC, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, HUL और HDFC बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में से मात्र एक शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। बाजार में जबरदस्त तेजी के बावजूद भी नेस्ले इंडिया का शेयर 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट लेकर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग ऊंचे स्तर पर बंद हुए जबकि टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार भी सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 82.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स 1.60 प्रतिशत टूटा
पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को इंट्रा-डे ट्रेड में भारी गिरावट के बाद, बीएसई सेंसेक्स 109.08 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,039.80 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 7.40 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 24,406.10 पर बंद हुआ था। पिछले पांच दिनों में, बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,303.66 अंक या 1.60 प्रतिशत टूट गया, जबकि निफ्टी 394.75 अंक या 1.59 प्रतिशत गिर गया।
Leave A Comment