इंडियन बैंक चालू वित्त वर्ष में 7,000 करोड़ रुपये की कर्ज वसूली करेगाः सीईओ
चेन्नई । सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने चालू वित्त वर्ष के दौरान करीब 7,000 करोड़ रुपये की कर्ज वसूली का लक्ष्य रखा है। बैंक के शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शांति लाल जैन ने कहा कि बैंक को 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर भारतीय रिजर्व बैंक और शेयरधारकों से मंजूरी भी मिल गई है। इसपर उचित समय पर फैसला किया जाएगा। फंसे कर्जों में कमी आने से अप्रैल-जून, 2024 तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,403 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,709 करोड़ रुपये था। जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले वित्त वर्ष में हमने करीब 8,700-8,800 करोड़ रुपये कर्ज की वसूली की थी। लेकिन धीरे-धीरे इसमें गिरावट आ सकती है। इस बार हमने योजना बनाई है कि हम करीब 7,000 करोड़ रुपये की वसूली करेंगे।'' उन्होंने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में बैंक ने 1,937 करोड़ रुपये की कर्ज वसूली की।
जैन ने अतिरिक्त कोष जुटाने के बारे में कहा कि बैंक की पूंजी पर्याप्तता 16.47 प्रतिशत है और अप्रैल-जून, 2024 तिमाही के लिए 2,403 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ को जोड़ने पर पूंजी पर्याप्तता अनुपात 17.08 प्रतिशत हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘मुद्दा यह है कि बैंक पर्याप्त रूप से पूंजीकृत है। इक्विटी के जरिये 5,000 करोड़ रुपये, टियर-2 बॉन्ड के जरिये 2,000 करोड़ रुपये और ढांचागत बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की हमें निदेशक मंडल और शेयरधारकों की मंजूरी मिल चुकी है। इस पर हम वित्त वर्ष में उचित समय पर फैसला करेंगे।''
Leave A Comment