संजय शुक्ला ने राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला
नयी दिल्ली. संजय शुक्ला ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है। बैंक ने मंगलवार को कहा कि इसके लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है। राष्ट्रीय आवास बैंक ने बयान में कहा कि इससे पहले शुक्ला ने अक्टूबर, 2016 से सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (सीएचएफएल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में कार्य किया। बयान में कहा गया है कि शुक्ला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिन्हें आवास और खुदरा परिसंपत्ति वित्त में 30 से अधिक साल का व्यापक अनुभव है। उनके पास वित्तीय संस्थानों का नेतृत्व करने का अनुभव है। उन्होंने वर्ष 1991 में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में एक अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
Leave A Comment