जीवन बीमा कंपनियों का नए कारोबार से प्रीमियम जुलाई में 14 प्रतिशत बढ़कर 31,823 करोड़ पर
नयी दिल्ली। जीवन बीमा कंपनियों ने जुलाई में नये व्यवसाय से 31,823 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया, जो 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नये कारोबार से प्रीमियम में 19.78 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह जुलाई, 2023 के 15,387 करोड़ रुपये से बढ़कर जुलाई, 2024 में 18,431 करोड़ रुपये हो गया। जीवन बीमा परिषद के आंकड़ों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2024-25 के पहले चार महीनों में नया व्यवसाय प्रीमियम संग्रह सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 75,872 करोड़ रुपये हो गया। परिषद के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक का कुल संग्रह 1,00,872 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल 1,21,549 करोड़ रुपये हो गया।
Leave A Comment