वनवेब सैटेलाइट सेवाओं पर सुनील मित्तल ने कहा: पूरी तरह तैयार, सरकार से मंजूरी का इंतजार
नयी दिल्ली. वनवेब सैटेलाइट सेवा पूरी तरह तैयार है और कंपनी को अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार है। भारती समूह के चेयरमैन सुनील मित्तल ने सोमवार को यह बात कही। वनवेब के दो सैटेलाइट नेटवर्क पोर्टल या एसएनपी तैयार हैं, एक दक्षिण में और दूसरा उत्तर में। कंपनी ने सेना, नौसेना और अन्य सरकारी एजेंसियों के सामने परीक्षण किए हैं। मित्तल ने कहा, ‘‘यह अब शुरू होने लिए तैयार है... उपग्रह हर समय भारत के चारों ओर चक्कर लगा रहे हैं... हम अब केवल दूरसंचार विभाग से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वाणिज्यिक सेवा के लिए उन एसएनपी को चालू किया जा सके। ये सेवाएं कभी भी शुरू हो सकती हैं।'' उन्होंने कहा कि कंपनी ने सरकार से इस प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है।
Leave A Comment