बिड़ला एचआईएल पाइप्स ने नया रिसाव-रोधी समाधान पेश किया
नयी दिल्ली। सीके बिड़ला समूह की इकाई बिड़ला एचआईएल पाइप्स ने पाइप और फिटिंग्स खंड में एक नया रिसाव-रोधी उत्पाद पेश किया है। बिड़ला एचआईएल पाइप्स ने यह मूल्य अस्थिरता से निपटने और पोर्टफोलियो को प्रीमियम बनाने के लिए अधिक मूल्यवर्धित उत्पाद लाने की अपनी रणनीति के तहत किया है। घरेलू और निर्माण सामग्री समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी बिड़ला एचआईएल पाइप्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी अधिक मूल्यवर्धित उत्पाद पेश कर रही है, जिससे उसे अप्रैल-जून तिमाही में देखी गई मूल्य अस्थिरता से निपटने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा कि उसने ट्रूफिट रिसाव-रोधी (लीक-प्रूफ) तकनीक पेश की है, जो बार-बार मरम्मत और रखरखाव की आवश्यकता को काफी कम कर देगी। एचआईएल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपाल अधिकारी (सीईओ) अक्षत सेठ ने कहा, "एचआईएल में हमारा नवाचार एजेंडा रोजमर्रा की उपभोक्ता जरूरतों के लिए समाधान बनाने पर केंद्रित है"। उन्होंने कहा कि नए उत्पादों और मूल्यवर्धित उत्पाद लाने से पोर्टफोलियो को प्रीमियम बनाने और मूल्य अस्थिरता से लड़ने में मदद मिलेगी।
Leave A Comment