ब्रेकिंग न्यूज़

एप्पल आईफोन 16 सीरीज की भारत में सेल शुरू, जबरदस्त ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका

 नई दिल्ली। एप्पल आईफोन  16 और 16 Pro सीरीज़ की बिक्री भारत में आज यानी शुक्रवार, 20 सितंबर से शुरू हो गई है। नए iPhone 16 सीरीज़ मॉडल की प्री-ऑर्डर बुकिंग 13 सितंबर से भारत समेत कई अन्य देशों में शुरू हुई थी, और अब जो लोग इसे पहले से ऑर्डर कर चुके हैं, उन्हें शुक्रवार सुबह 8 बजे से अपने नए iPhone मिलने शुरू हो गए हैं। Apple Store के दरवाजे सुबह 8 बजे खोल दिए गए और इसके साथ ही ग्राहकों की आईफोन स्टोर पर भी लंबी लाइन देखने को मिली। आईफोन खरीदने के लिए ग्राहक Apple BKC स्टोर (मुंबई) या Apple Saket स्टोर (दिल्ली) जा सकते हैं। इसके अलावा, वे देशभर में मौजूद अधिकृत resellers पर भी निर्भर कर सकते हैं ताकि अपना iPhone 16 मॉडल ले सकें, या फिर ऑनलाइन डिलीवरी का इंतजार कर सकते हैं। Apple स्टोर खुलने से पहले ही सुबह-सुबह लोग स्टोर के बाहर दौड़ते हुए दिखे। आईफोन को लेकर ऐसा ही क्रेज पिछली बार भी देखा गया था जब iPhone 15 लॉन्च हुआ था।

 iPhone 16 और 16 Pro की भारत में कीमतें
 Apple ने iPhone 16 और 16 Pro की भारत में आधिकारिक कीमतें जारी कर दी हैं। यहां सभी मॉडल्स की कीमतों की जानकारी दी गई है:
 
iPhone 16:
 
128GB: ₹79,900
256GB: ₹89,900
512GB: ₹1,09,900
iPhone 16 Plus:
 
128GB: ₹89,900
256GB: ₹99,900
512GB: ₹1,11,900
iPhone 16 Pro:
 
128GB: ₹1,19,900
256GB: ₹1,29,900
512GB: ₹1,49,900
1TB: ₹1,69,900
iPhone 16 Pro Max:
 
256GB: ₹1,44,900
512GB: ₹1,64,900
1TB: ₹1,84,900
Apple आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च डे पर खास बैंक ऑफर्स, कार्ड पर मिलेगा अतिरिक्त कैशबैक
एप्पल अपने प्रोडक्ट्स के लॉन्च डे पर ग्राहकों के लिए खास बैंक ऑफर्स लेकर आता है। अगर आपके पास कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स हैं, तो आपको इन ऑफर्स के तहत अतिरिक्त कैशबैक का फायदा मिल सकता है। इसलिए, अगर आप एप्पल का नया प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं, तो रजिस्टर पर भुगतान करने से पहले इन बैंक ऑफर्स को जरूर चेक करें। ये ऑफर्स आपको अच्छी बचत का मौका दे सकते हैं।कंपनी कुछ बैंक कार्ड्स पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर उपलब्ध है। अगर आप सही बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस ऑफर का फायदा उठाकर अपने पसंदीदा आईफोन 16 को कम कीमत में खरीद सकते हैं।
iPhone 16 और 16 प्रो सीरीज के फीचर्स
एप्पल ने अपने नए iPhone 16 और iPhone 16 Plus मॉडल्स को लॉन्च किया है, जिनमें कुछ छोटे लेकिन अहम बदलाव किए गए हैं। इन दोनों मॉडलों में सबसे बड़ा अंतर उनके साइज़ में है। iPhone 16 में 6.1-इंच की डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Plus में इससे बड़ी 6.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है।दोनों डिवाइसेज़ की बैटरी लाइफ पहले से ज्यादा लंबी है और कैमरा सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा, इनमें एप्पल का लेटेस्ट A18 प्रोसेसर दिया गया है, जो अगले महीने आने वाले iOS 18.1 अपडेट के साथ Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
ये डिवाइसेज़ पांच रंगों में उपलब्ध हैं: टील (teal), पिंक (pink), अल्ट्रामरीन (ultramarine), सफेद (white), और काला (black)।
iPhone 16 Pro में 6.3-इंच की डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। दोनों मॉडलों में बेज़ल को पहले से कम किया गया है। इन Pro मॉडल्स को A18 Pro चिप द्वारा पावर किया गया है, जो तेज़ स्पीड, बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस और जनरेटिव AI (Artificial Intelligence) वर्कलोड्स के लिए स्पेशल AI क्षमताओं के साथ आता है।
कैमरे के मामले में भी iPhone 16 Pro और Pro Max में बड़ा अपग्रेड किया गया है। दोनों में 48MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें दूसरा-जेनरेशन का quad-pixel sensor और नया 5x टेलीफोटो लेंस है, जो पहले केवल Pro Max में ही उपलब्ध था।इन Pro वर्शन में 48MP का ultra-wide कैमरा भी शामिल है, जो मैक्रो फोटो और कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस देता है। यह फीचर्स खासकर फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे। Apple ने एक नया डेडिकेटेड कैमरा बटन भी पेश किया है, जिससे फोटो और वीडियो लेते समय और भी सटीक और कई-लेयर वाले कंट्रोल्स मिलते हैं।
इसके अलावा, iPhone 16 Pro सीरीज में एक नया “Desert Titanium” रंग भी लॉन्च किया गया है, जिसकी काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं और Apple ने इसे अपने इवेंट में आधिकारिक रूप से पेश कर दिया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english