अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का तीन गुना बढ़ा नेट प्रॉफिट, कंपनी ने हासिल किए 3 नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट
नई दिल्ली। गौतम अदाणी की पावर सेक्टर की कंपनी ने 22 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ (Adani Energy Solutions Q2FY25 net profit) तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 773 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 284 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर (YoY) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के नेट प्रॉफिट में 172.2% का इजाफा हुआ है। जबकि, वित्त वर्ष की पहली छमाही (H1FY25) में कंपनी का नेट मुनाफा 133.4% बढ़कर 1,088 करोड़ रुपये हो गया, जो H1FY24 में 466 करोड़ रुपये रहा था।
Leave A Comment