रूपम रॉय एसबीआई अधिकारी महासंघ के महासचिव चुने गए
नयी दिल्ली. रूपम रॉय ने अखिल भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी महासंघ (एआईएसबीओएफ) के महासचिव का पदभार संभाल लिया है। एआईएसबीओएफ ने रविवार को एक बयान में कहा कि 26-27 नवंबर, 2024 को चंडीगढ़ में आयोजित छठी कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान आम सहमति से इस संबंध में फैसला किया गया था। रॉय ने दीपक के शर्मा का स्थान लिया, जो 30 नवंबर को बैंक से सेवानिवृत्त हुए थे। रॉय अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओसी) के महासचिव भी हैं। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (एसबीआईओए), भुवनेश्वर सर्कल के महासचिव अरुण कुमार बिशोई को एआईएसबीओएफ का नया अध्यक्ष चुना गया है।


.jpg)
.jpeg)
.jpg)




Leave A Comment