कोठारी इंडस्ट्रियल की तमिलनाडु में लगभग 7,300 करोड़ रुपये के निवेश की योजना
चेन्नई/ विविध क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने तमिलनाडु में उर्वरक और फुटवियर (जूता-चप्पल) कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अगले दो-तीन साल में लगभग 7,300 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस निवेश से तमिलनाडु में लगभग 1,300 करोड़ रुपये की लागत से उर्वरक उत्पादन इकाई की स्थापना, फीनिक्स कोठारी फुटवियर लिमिटेड के तहत लगभग 6,000 करोड़ रुपये की लागत से कल्लाकुरिची जिले के करूर और एरायूर में फुटवियर विनिर्माण सुविधाएं, तथा दक्षिणी तमिलनाडु में फुटवियर और सहायक उपकरणों के लिए एक औद्योगिक पार्क की स्थापना होगी। कंपनी के नवनियुक्त कार्यकारी चेयरमैन जे रफीक अहमद ने संवाददाताओं से कहा कि तमिलनाडु में एक उर्वरक विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जो केंद्र के ‘मेक इन इंडिया' (भारत में निर्माण करो) अभियान में सहायता करेगा। वर्तमान में गैस, अमोनिया सहित उर्वरक विदेशों से आयात किया जाता है। उन्होंने कहा कि कतर स्थित एफ जे ग्लोबल एंड इन्वेस्टमेंट के मालिक फलाह जसीम जे एम अल-सानी कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल होंगे। अल-सानी शाही परिवार के सदस्य और दोहा बैंक के संस्थापक सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि चेन्नई मुख्यालय वाली कंपनी ने उर्वरक उत्पादन सुविधा की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित कर ली है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।
Leave A Comment