दिल्ली लक्जरी आवास कीमतों में वैश्विक स्तर पर 18वें स्थान पर: नाइट फ्रैंक
नयी दिल्ली. पिछले साल लक्जरी आवास खंड में सालाना मूल्य वृद्धि के लिहाज से दिल्ली वैश्विक स्तर पर 18वें स्थान पर रही। वैश्विक संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक की ‘द वेल्थ रिपोर्ट- 2025' के मुताबिक ‘प्राइम इंटरनेशनल रेजिडेंशियल इंडेक्स' (पीआईआरआई 100) का मूल्य 2024 में 3.6 प्रतिशत बढ़ा। रिपोर्ट में जिन 100 लक्जरी आवासीय बाजारों को शामिल किया गया, उनमें से 80 ने सकारात्मक या समान वार्षिक मूल्य वृद्धि दर्ज की। भारतीय शहरों में, दिल्ली 18वें स्थान पर है। यहां लक्जरी आवासीय कीमतों में सालाना 6.7 प्रतिशत वृद्धि हुई। दिल्ली का स्थान 2023 में 37वां था। इसी तरह बेंगलुरु 59वें स्थान से 40वें स्थान पर पहुंच गया। मुंबई 2023 से 13 स्थान नीचे गिरकर 21वें स्थान पर आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 18.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ सियोल रैंकिंग में सबसे आगे है, मनीला का 17.9 प्रतिशत वृद्धि के साथ दूसरा स्थान है। दुबई, रियाद और तोक्यो शीर्ष पांच में शामिल हैं। नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि दिल्ली और बेंगलुरु ने वैश्विक लक्जरी आवासीय बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रदर्शन किया है, जिससे इन शहरों में बुनियादी ढांचे के विस्तार, आर्थिक वृद्धि और लक्जरी संपत्तियों की बढ़ती मांग का पता चलता है।
Leave A Comment