अमिताव मुखर्जी एनएमडीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने बृहस्पतिवार को अमिताव मुखर्जी को अपना नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त करने की घोषणा की। मुखर्जी अबतक कंपनी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
एनएमडीसी ने एक नियामकीय सूचना में एक्सचेंज को बताया कि अमिताव मुखर्जी को कंपनी के बोर्ड में सीएमडी के रूप में नियुक्त किया गया है। वह पदभार ग्रहण करने की तिथि यानी छह मार्च, 2025 से लेकर अपनी सेवानिवृत्ति की तिथि यानी 29 फरवरी, 2028 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, पद पर बने रहेंगे। नवंबर, 2018 में एनएमडीसी में निदेशक (वित्त) के रूप में शामिल होने के बाद, उन्होंने मार्च, 2023 से सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला। कंपनी ने कहा कि मुखर्जी एनएमडीसी स्टील लिमिटेड और लीगेसी आयरन ओर लिमिटेड के चेयरमैन भी हैं। लागत लेखाकार और भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) के 1996 बैच के वरिष्ठ अधिकारी मुखर्जी ने भारत सरकार में विभिन्न प्रमुख भूमिकाओं में काम किया है, और देश के औद्योगिक और आर्थिक विकास में योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में, एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 4.5 करोड़ टन उत्पादन को पार करने वाली भारत की पहली लौह अयस्क खनन कंपनी बनने का ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में एनएमडीसी स्टील प्लांट के चालू होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में, कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में सोने के खनन में प्रगति की है और वैश्विक खनन महाशक्ति बनने की दिशा में एक दूरदर्शी अंतरराष्ट्रीय विस्तार खाका तैयार किया है।
Leave A Comment