आईआईएफएल फाइनेंस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सात ‘शक्ति' शाखाएं खोलीं
नयी दिल्ली। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित सात नई स्वर्ण-ऋण शाखाएं खोली हैं। आईआईएफएल फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि ‘शक्ति' शाखाओं के नाम से ब्रांडेड ये नयी शाखाएं उन महिलाओं की ताकत और मजबूती का प्रतीक हैं, जो अपने समुदायों में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाती हैं। इसमें कहा गया है कि ये शाखाएं सभी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगी, तथा महिला उद्यमियों के लिए विशेष लाभ और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम प्रदान करेंगी। प्रत्येक ‘शक्ति' शाखा में सभी कर्मचारी महिलाएं हैं। इससे 40 महिला पेशेवरों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)




Leave A Comment