सोना हुआ महंगा, 98 हजार रुपए के पार पंहुचा भाव; चांदी ने फिर छुआ 1 लाख रुपए का आंकड़ा
नई दिल्ली। सोने चांदी के वायदा भाव आज कारोबार की शुरुआत में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 98,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,01,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सोना के भाव चढ़े
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 293 रुपये की तेजी के साथ 98,012 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,719 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 336 रुपये की तेजी के साथ 98,055 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 98,116 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,012 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी भी चांदी
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 115 रुपये की तेजी के साथ 1,01,331 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,01,216 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 212 रुपये की तेजी के साथ 1,01,428 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,1,428 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,01,331 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। Comex पर सोना 3,377.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,377.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 14.60 डॉलर की तेजी के साथ 3,391.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 34.68 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 34.63 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.12 डॉलर की तेजी के साथ 34.75 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Leave A Comment