सोना मजबूत, चांदी उछली
नयी दिल्ली. मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली से बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 1,01,420 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 400 रुपये बढ़कर 1,01,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। बुधवार को यह 1,00,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमतें 1,500 रुपये बढ़कर 1,13,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। ऑग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर की बैठक में ब्याज दर में कटौती फिर से शुरू करने की उम्मीद के साथ सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई। श्रम बाजार में नरमी के संकेतों ने और राहत की गुंजाइश प्रदान की, वहीं अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की हाल की रिपोर्ट ने शुल्क के कारण मुद्रास्फीति की चिंताओं को कम किया है।'' वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में हाजिर सोना मामूली बढ़कर 3,356.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक और बेरोजगारी के आंकड़ें आने से पहले सोने की कीमतों में बढ़त जारी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अमेरिका और चीन द्वारा अपने शुल्क समझौते को 90 दिनों के लिए बढ़ाए जाने और अमेरिका, यूरोपीय, यूक्रेन और रूसी नेताओं के बीच आगामी वार्ता के कारण व्यापार को लेकर उम्मीद बनी हुई है। इससे आगे की तेजी कम हो सकती है।'' एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, डॉलर में कमजोर रुख ने सोने की कीमतों को सहारा दिया है, जबकि विभिन्न देशों पर जारी शुल्क ने भी इसकी मजबूती को सहारा दिया है। कुल मिलाकर, जब तक सोना 3,280 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना रहता है, तब तक इसमें सकारात्मक रुख बना रहेगा। हालांकि, हाजिर चांदी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.35 डॉलर प्रति औंस रही।
Leave A Comment