एनटीपीसी ग्रीन ने खावड़ा सौर परियोजना में 49 मेगावाट क्षमता चालू की
नयी दिल्ली. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) की गुजरात में भुज स्थित खावड़ा सौर ऊर्जा परियोजना में 49 मेगावाट क्षमता की वाणिज्यिक आपूर्ति 22 अगस्त से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि गुजरात के भुज में स्थित खावड़ा में एनटीपीसी रिन्युएबल एनर्जी की 300 मेगावाट क्षमता वाली खावड़ा ऊर्जा परियोजना की 49.125 मेगावाट क्षमता के तीसरे हिस्से को सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया है। यह 22 अगस्त 2025 को रात 12 बजे से वाणिज्यिक रूप से परिचालन में आ जाएगा। इस परियोजना का पहला हिस्सा (142.2 मेगावाट) 28 जून से और दूसरा हिस्सा (32.8 मेगावाट) 30 जून से वाणिज्यिक रूप से चालू हो चुका है।
Leave A Comment