विंजो ने अमेरिकी बाजार में कदम रखा, 'जो टीवी' पेश किया
नयी दिल्ली.। भारत के ऑनलाइन गेमिंग मंच विंजो ने रविवार को अमेरिका में अपनी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही, यह दुनिया के चार सबसे बड़े मोबाइल गेमिंग बाजारों में से तीन में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है। 'ऑनलाइन गेमिंग विधेयक, 2025' के पारित होने के बाद विंजो को अपनी पैसा आधारित गेमिंग सेवाएं बंद करनी पड़ीं। ऐसे में, विंजो ने अमेरिका में अपनी सेवाओं के साथ-साथ एक नया शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फॉर्मेट 'जो टीवी' भी लॉन्च किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारतीय गेम डेवलपर अब विंजो के प्लग-एंड-लॉन्च डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के माध्यम से अमेरिकी गेमिंग बाजार तक पहुंच सकेंगे। विनजो के सह-संस्थापक पवन नंदा और सौम्या सिंह राठौड़ ने कहा, "हमारी दृष्टि हमेशा से भारतीय गेम डेवलपर्स को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने की रही है। दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली गेमिंग बाजार अमेरिका में प्रवेश करना उस मिशन की दिशा में एक निर्णायक कदम है। हम 'जो टीवी' को पेश करने के लिए भी उत्साहित हैं, जो हमारे कंटेंट को और अधिक विविधतापूर्ण बनाता है।" कंपनी ने कहा कि बदलते नियमों से प्रभावित सीमित सेवाओं को वापस लेते हुए भी विंजो अपने भारतीय दर्शकों को कई तरह की सेवाएं प्रदान करता रहेगा।
Leave A Comment