एयरबस ने महिंद्रा की इकाई को दिया एच125 हलिकॉप्टर का मुख्य ढांचा बनाने का अनुबंध
नयी दिल्ली. वैश्विक वैमानिकी कंपनी एयरबस ने ‘मेक इन इंडिया' पहल को मजबूती देते हुए महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड (एमएएसपीएल) को एच125 हेलिकॉप्टर के मुख्य ढांचे (फ्यूजलाज) के विनिर्माण का अनुबंध सौंपा है। इसके पहले अप्रैल में एमएएसपीएल को एच130 हेलिकॉप्टरों के फ्यूजलाज विनिर्माण की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एयरबस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, “एच125 और एच130 हेलिकॉप्टर के वैमानिकी ढांचे के निर्माण के लिए महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स को उत्पादन अनुबंध दिए जाने के साथ ही भारत एयरबस हेलिकॉप्टर की वैश्विक मूल्य शृंखला में मजबूती से एकीकृत होता है और देश की ‘मेक इन इंडिया' पहल को भी आगे बढ़ाता है।” कंपनी के अनुसार, एच125 हेलिकॉप्टर के मुख्य ढांचा के विनिर्माण का औद्योगीकरण एमएएसपीएल की बेंगलुरु स्थित इकाई में शुरू होगा और इसकी पहली आपूर्ति 2027 में होने की संभावना है। एच125 दुनिया के सबसे अधिक बिकने वाले सिंगल इंजन वाले हेलिकॉप्टरों में शामिल है। इसका इस्तेमाल यात्रियों के परिवहन, पर्यटन, हवाई कार्यों, कानून व्यवस्था, चिकित्सा आपात सेवाओं और बचाव अभियानों जैसे कई क्षेत्रों में किया जाता है। हालांकि एयरबस की तरफ से इस सौदे से जुड़े वित्तीय विवरण साझा नहीं किए गए हैं।
एयरबस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (भारत और दक्षिण एशिया खंड) जुर्गेन वेस्टरमेयर ने कहा, “यह अनुबंध भारत में हमारे साझेदारों की मजबूत क्षमताओं का प्रमाण है। यह सिर्फ हेलिकॉप्टरों का भारत में विनिर्माण नहीं होकर एक समूचा परिवेश तैयार करने के बारे में है।” महिंद्रा ग्रुप के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक अनीश शाह ने कहा कि यह अनुबंध एयरबस के साथ दीर्घकालिक साझेदारी को मजबूत करता है और भारत में वैमानिकी परिवेश के निर्माण में दोनों कंपनियों की भूमिका को दर्शाता है।
Leave A Comment