जीएसटी दरों में कटौती से खपत को मिलेगा बढ़ावाः फ्लिपकार्ट सीईओ
नयी दिल्ली. ऑनलाइन मंच फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति ने जीएसटी दरों में बदलाव को खपत और समावेश को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण कदम बताते हुए बुधवार को कहा कि इससे लोगों की खरीद क्षमता बढ़ेगी, विक्रेता सशक्त होंगे और बाजार तक व्यापक पहुंच बनेगी। फ्लिपकार्ट ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उसने एचएसएन कोड पर आधारित उत्पादों के लिए जीएसटी स्लैब को स्वचालित ढंग से अद्यतन कर दिया है। इससे मंच से जुड़े विक्रेता नियमों के अनुरूप बने रहेंगे और ग्राहक को बेहतर मूल्य एवं मजबूत बिक्री का लाभ मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, कृष्णमूर्ति ने फ्लिपकार्ट के एक आंतरिक कर्मचारी कार्यक्रम में कहा कि संशोधित जीएसटी स्लैब भारतीय खपत को बड़ा प्रोत्साहन देंगे और इससे बाजार तक पहुंच भी व्यापक होगी। फ्लिपकार्ट इस समय अपनी सालाना सेल 'द बिग बिलियन डेज 2025' की तैयारियों में जुटा हुआ है। त्योहारी मौसम पर शुरू होने वाली इस सेल में कंपनी को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। जीएसटी परिषद ने पिछले सप्ताह माल और सेवा कर के लिए दो-स्तरीय कर संरचना को मंजूरी दी। इस तरह केवल पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की ही दर से कर लगेगा। हालांकि तंबाकू उत्पादों और विलासिता वाले उत्पादों पर 40 प्रतिशत की विशेष दर तय की गई है। जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी हो जाएंगी। फ्लिपकार्ट के सीईओ ने यह भी कहा कि विक्रेताओं का विश्वास अब तक के उच्चतम स्तर पर है और मंच ने अपने इतिहास में सबसे उच्च विक्रेता संतुष्टि स्तर दर्ज किया, जो मजबूत साझेदारी और वृद्धि का संकेत देता है।
Leave A Comment