श्री शत्रुघ्न प्रसाद तिवारी का निधन
रायपुर। प्रोफेसर कालोनी रायपुर निवासी 75 वर्षीय शत्रुघ्न प्रसाद तिवारी का 20 अप्रैल को आकस्मिक निधन हो गया। वे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुये थे। वे आशीष तिवारी, श्रीमती अनुपमा शुक्ला व श्रीमती अॅतिमा तिवारी के पिता व दुष्यंत, प्रमोद तथा ज्ञानेश के अग्रज भ्राता थे। अंतिम संस्कार 20 अप्रैल को गृहग्राम बडग़ांव (चंदखुरी फार्म) में किया गया।
Leave A Comment